Pages

click new

Tuesday, April 10, 2018

शूटर हिना ने जीता GOLD, कोच ने गोद में उठाकर ऐसे किया KISS

शूटर हिना ने जीता GOLD, कोच-पति ने गोद में उठाकर ऐसे किया KISS के लिए इमेज परिणाम

गोल्ड कोस्ट : राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं का गोल्‍डन सफर जारी है. मंगलवार को हिना सिद्धू ने महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये राष्ट्रमंडल रिकार्ड के साथ पीला तमगा जीतकर निशानेबाजी में भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया.       

हिना का फाइनल स्कोर 38 रहा जिनमें से दो सीरिज में उसने परफेक्ट पांच का स्कोर किया. हिना ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी रजत पदक जीता था जिसमें मनु भाकर को स्वर्ण पदक मिला था.   
गोल्‍ड जीतने के बाद हिना खुशी से उछल पड़ी. उन्‍होंने जीत का शानदार जश्‍न मनाया. वहीं हिना की गोल्‍डन शूट पर उनके कोच पति रौनक पंडित भी काफी खुश नजर आये. 
जश्‍न मनाते हुए रौनक पंडित ने हिना सिद्धू को अपने गोद में उठा लिया. शूटर हिना ने जीता GOLD, कोच-पति ने गोद में उठाकर ऐसे किया KISS जश्‍न मनाते हुए उनकी तसवीरों इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

No comments:

Post a Comment