Pages

click new

Monday, April 30, 2018

IIT JEE Main Result 2018: CBSE ने jeemain.nic.in पर जारी क‍िया र‍िजल्‍ट, ऐसे देखें अपनी रैंक

jee main 2018 result paper-1
EE Main Result 2018 ज्‍वांइट एंट्रेंस एग्‍जाम‍िनेश (JEE) मेन र‍िजल्‍ट 2018 ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर सीबीएसई द्वारा जारी कर दि‍या गया है. उम्‍मीदवार ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर अपना र‍िजल्‍ट और रैंक देख सकते हैं. इससेे पहले र‍िजल्‍ट सोमवार सुबह 11 बजे जारी होने वाला था. फिर ये 1 बजे तक के लि‍ए टाल द‍िया गया. आखिर में देर शाम करीब साढ़े 6 बजे रिजल्ट जारी किया गया. अभी पेपर-1 का र‍िजल्‍ट जारी क‍िया गया.
ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर छात्र अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं.

IIT jee main rerults 2018: रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक

CBSE अपनी ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट cbse.nic.in और results.nic.in पर भी जारी किया. results.nic.in  पर ‘Joint Entrance Examination (Main) 2018 र‍िजल्‍ट रैंक‍िंग के साथ जारी की.
jeemain.nic.in पर ऐसे देखें अपना र‍िजल्‍ट
  • ‘JEE Main Exam’ होमपेज पर द‍िए गए इस लि‍ंक पर क्‍ल‍िक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा
  • अपना रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर और अन्‍य व‍िवरण्‍ा दें.
  • submit पर क्‍ल‍िक करें.
  • आपका रि‍जल्‍ट स्‍क्रीन पर होगा. उसे डाउनलोड करें और उसका प्र‍िंटआउट लें.

No comments:

Post a Comment