Pages

click new

Friday, April 6, 2018

अधिमान्य पत्रकार पर फर्जी केस दर्ज कर मार्केट में हथकड़ी पहनाकर घुमाया, ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ने SP ऑफिस का घेराव किया

Image may contain: 13 people

TOC NEWS

छतरपुर। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित देवेंद्र चतुर्वेदी जी की अगुवाई में सभी पत्रकारों ने SP ऑफिस का घेराव कर एसपी को ज्ञापन दिया छतरपुर जिले के बक्सवाहा के पत्रकार बलभद्र राय फर्जी केस दर्ज कर उसको मार्केट में हथकड़ी लगाकर के घुमाया जोकि मानवाधिकार नियम के विरुद्ध है

Image may contain: 9 people, including देवेन्द्र चतुर्वेदी क्राइम रिपोर्टर, people sitting
पत्रकार बलभद्र राय अधिमान्य पत्रकार हैं और एक समाज का प्रतिष्ठित भी था इसी के संबंध में आज समस्त जिला के पत्रकारों ने SP ऑफिस का घेराव किया एवं SP से टीआई को हटाए जाने की मांग की मामले की गंभीरता को समझते हुए SP ने बक्सवाहा टीआई को लाइन अटैच का आश्वासन दिया पत्रकार हरि अग्रवाल सुरेंद्र अग्रवाल राजू सरदार प्रेम गुप्ता अंकुर यादव देवेंद्र चतुर्वेदी विनोद मिश्रा भूपेंद्र सिंह मनीष खरे श्याम खरे नवीन चंदेरिया घनश्याम पटेल नीरज सोनी प्रतीक खरे कल्याण सिंह मुरसलीम ख़ान प्रवीण जैन बमीठा राकेश रिछारिया सुशील दुबे सचिन अग्रवाल आशीष सैनी अंकित चौधरी सहित जिले के सभी पत्रकार मौजूद रहे.     
इस पूरी घटना की निंदा करते हुए ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मिश्रा एवं प्रदेश महासचिव श्रीमती एस डेविड  ने दर्ज किया गये फर्जी मुकदमा ख़ारिज करने की मांग की.     
"जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया" ( जय ) प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड एवम् ( जय ) परिवार सहित, प्रदेश संग़ठन के सलाहकार नंदकिशोर चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन अरोरा, संगठन महामंत्री् प्रशांत वेश्य, प्रदेश महासचिव लक्ष्मण सिंह सहित सम्पूर्ण जय परिवार ने पत्रकारों को इस गंभीर लड़ाई मै शामिल होकर ऐसे षडयंत्रकारियो के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर न्याय  लेने की अपील की. 

गुरुवार तक पत्रकार उत्पीड़न मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो होना धरना प्रदर्शन

नगर के पत्रकार को साजिशन झूठे केस में फंसाने एवं उत्पीड़न करने के मामले में पत्रकारों ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। मंगलवार को नगर सहित जिले के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना को ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराने, मेडिकल बोर्ड से चिकित्सकीय परीक्षण कराने सहित दोषी बकस्वाहा थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों को निलंबित किए जाने की मांग की।

पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन के हवाले से पत्रकारों ने कहा कि बकस्वाहा के बलभद्र राय शासन के अधिमान्य पत्रकार हैं। वह विजय जैन की भूमि एवं उसमें बने कमरों को किराए पर लेकर होटल संचालित करते रहे हैं। 
पत्रकार बलभद्र राय के लिए इमेज परिणाम
उन्होंने पुलिस की अवैध वसूली के समाचार प्रकाशित किए , इससे पुलिस प्रशासन रंजिश मानता है, वहीं उनके साथी राजेश तिवारी की प|ी ने नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ा जिससे राजनैतिक विरोधी उनके खिलाफ हो गए। इसी रंजिश के चलते पुलिस ने खुद एक आदमी से ढाबा में शराब भेजी और फिर से पहुंच कर शराब की जब्ती बनाई, आर्म्स एक्ट का मामला तैयार किया तथा बलभद्र राय और राजेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। इससे भी पुलिस का जी नहीं भरा तो कई जेसीबी मशीनें मंगाकर बिना किसी नोटिस के ढाबा को धरासाई कर दिया । पुलिस ने थाने में क्रूरतापूर्वक मारपीट कर शारीरिक यातनाएं दी और हथकड़ी डालकर नगर में घुमाया। पुलिस ने परिजनों को उनसे थाने में मिलने भी नहीं दिया।

नगर व जिले के पत्रकारों ने बलभद्र राय की मेडिकल बोर्ड से शारीरिक जांच कराने, वीडियो रिकार्डिंग कराने, बकस्वाहा थाना प्रभारी कैलाश बाबू आर्य , आरक्षक दयाराम कुर्मी, चरण एवं आरक्षक भरत को निलंबित करने की मांग की । चेतावनी देते हुए पत्रकारों ने कहा कि 5 अप्रेल गुरूवार तक यदि इन बिंदुओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकार समूह धरना प्रदर्शन करेगा। 

No comments:

Post a Comment