Pages

click new

Wednesday, April 18, 2018

ऑनलाइन सेक्स रैकेट : WhatsApp पर चलता था जिस्मफरोशी का धंधा

छत्तीसगढ़ की राजधानी की न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने छापा मारकर स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के लिए इमेज परिणाम

छत्तीसगढ़ की राजधानी की न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने छापा मारकर स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का काम करने वाली 10 युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियों में अधिकांश सिक्किम की हैं। छापामार कार्रवाई में महावीर नगर के फ्रैगरेंस स्पा और कलर्स माल स्थित डियाज स्पा सेंटर को सील कर दिया है।

पुलिस ने स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाभोड़ हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजधानी के कलर्स मॉल स्थित डियाज स्पा सेंटर और पचपेड़ी नाका के अक्षत टावर स्थित फ्रेगनेंस स्पा पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने 11 लड़कियां को गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वॉट्सएप ग्रुप से देह व्यापार से धंधा चलता था। उस ग्रुप में हाय लिखते ही लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थी। कलर्स मॉल स्थित डियाज स्पा से 5 लड़कियां समेत 1 मैनेजर लूकेश पटेल और अक्षत टावर स्थित फ्रेगनेंस स्पा से 6 लड़कियों के साथ मैनेजर वन माली सोनी के समेत एक अन्य को हिरासत में लिया गया। इस तरह कुल 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार युवतियों में से अधिकतर सिक्किम की है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों स्पा सेंटर को सील कर दिया है। पुलिस इस मामले में स्पा सेंटर संचालकों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक इस हाईप्रोफाइल रैकेट में कई सफेदपोशों का भी हाथ है।

No comments:

Post a Comment