Pages

click new

Sunday, April 8, 2018

ऐश्वर्या राय बच्चन ने की शिरकत, Woman of Substance के टाइटल ने नवाजी गईं

ऐश्वर्या राय  'Woman Of Substance' के लिए इमेज परिणामऐश्वर्या राय को हाल ही में एक टिपिकल इंडियन आउटफिट में स्पॉट किया गया। इस दौरान ऐश्वर्या पिंक एंड गोल्डन कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने इस हैवी ड्रेस के साथ हल्की गोल्डन ज्वैलरी पहनी हुई थी। हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

दरअसल, ऐश्वर्या राय हाल ही में वे पुणे में हुए एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची थीं। ऐश्वर्या ने यहां दीपक भी जलाया और मौजूद लोगों और बंट कम्युनिटी को धन्यवाद भी दिया। इस इवेंट में उन्हें पुणे की बंट कम्युनिटी ने Woman of Substance के टाइटल से सम्मानित किया।
ऐश्वर्या ने यहां दीपक भी जलाया और मौजूद लोगों और बंट कम्युनिटी को धन्यवाद भी दिया।  उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक बार फिर अपनी ख़ूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी  ओर खींचती ऐश्वर्या इस इवेंट पर पिंक और गोल्डन लहंगे में नज़र आई। इंडियन ऑउटफिट को भी ऐश्वर्या बहुत ही ख़ूबसूरती से कैरी करती हैं, इसमें कोई शक़ नहीं है।बंट  कम्युनिटी ने यहां अपने नए भवन का भी उदघाटन किया। 
ऐश्वर्या राय  'Woman Of Substance' के लिए इमेज परिणाम
आपको बता दें कि यह कम्युनिटी कर्नाटक से हैं और इससे  अभिषेक बच्चन और शिल्पा शेट्टी जैसे कई बॉलीवुड कलाकार  जुड़े हुए हैं। ऐश्वर्या का यह लहंगा बॉलीवुड की मशहूर डिज़ाइनर  मसाबा गुप्ता ने डिजाईन किया है जिसे ऐश्वर्या ने ग्रे दुपट्टा और  गोल्डन ज्वेलरी के साथ मैच किया।आपको बता दें कि ऐश्वर्या इंडियन डिज़ाइनर्स को बहुत पसंद करती हैं,
ऐश्वर्या राय  'Woman Of Substance' के लिए इमेज परिणाम
उनका कहना है कि इंडियन डिज़ाइनर यहां के कल्चर और यहां के स्टाइल को बखूबी से जानते हैं और उन्हें किसी भी इंडियन डिज़ाइनर का ऑउटफिट  तुरंत पसंद आ जाता है, उसमें उन्हें कुछ भी चेंजेस करने का मन नहीं करता।ऐश्वर्या की फ़िल्मों की बता की जाए तो पिछली बार साल 2016 में चर्चित फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का हिस्सा रही थीं। इस फ़िल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी थे।

ऐश्वर्या राय  'Woman Of Substance' के लिए इमेज परिणाम

No comments:

Post a Comment