Pages

click new

Monday, May 28, 2018

यूपी की कैराना विधानसभा की 10 और लोकसभा की 4 सीटों पर मतदाता शुरू

कैराना विधानसभा मतदान शुरू के लिए इमेज परिणाम
 यूपी की कैराना विधानसभा की 10 और लोकसभा की 4 सीटों पर मतदाता शुरू
TOC NEWS @ www.tocnews.org
विधानसभा की 10 और लोकसभा की 4 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से उपचुनाव शुरू हो गए। चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इनमें यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव है। चुनावों के नतीजे 31 मई को आएंगे।
इसके अलावा महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। कैराना में भाजपा का मुकालबा संयुक्त विपक्ष उम्मीदवार से है। राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुल हसन को सपा, कांग्रेस और बसपा का समर्थन मिला हुआ है जबकि भाजपा ने सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृंगाका सिंह को मैदान में खड़ा किया है।
कैराना सीट भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद से खाली है। 2014 में हुकुम सिंह ने करीब 3 लाख वोटों से सपा के उम्मीदवार को हराया था। बात करें महाराष्ट्र की तो यहां सभी चार बड़ी पार्टियां कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना और एनसीपी उपचुनाव के लिए जोर लगा रही हैं।
पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब) थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे।
जालंधर के शाहकोट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 1022 जवानों को तैनात किया गया है। इस सीट पर सत्तारूढ़ कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल में अहम मुकाबला है। इस साल फरवरी में वरिष्ठ अकाली नेता अजीत सिंह कोहाड़ का निधन हो गया था, इस वजह से वहां उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। उपचुननाव में एक लाख 72 हजार 676 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
महेशतला विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य सशस्त्र बलों की एक बड़ी टुकड़ी के अलावा केंद्रीय बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं। महेशतला निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में है। यहां पर 2,48,855 मतदाता हैं।

No comments:

Post a Comment