Pages

click new

Wednesday, May 30, 2018

भारत इंडोनेशिया ने किये, रक्षा सहयोग समझौते सहित 15 करार

भारत इंडोनेशिया के लिए इमेज परिणाम
भारत इंडोनेशिया ने किये, रक्षा सहयोग समझौते सहित 15 करार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नयी दिल्ली, भारत और इंडाेनेशिया ने अपने रक्षा सहयोग समझौते का नवीकरण करने के साथ ही अंतरिक्ष, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के 15 करारों पर आज हस्ताक्षर किये।
इनमें छह समझौतें विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के मध्य हुए हैं। इंडोनेशिया के बाली और भारत के उत्तराखंड राज्यों को ‘सहोदर राज्य’ बनाने की भी घोषणा की गयी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडाे के बीच आज यहां हुई द्विपक्षीय शिखर बैठक में इन करारों पर हस्ताक्षर किये गये। दाेनों देशों ने इस मौके पर संयुक्त वक्तव्य और भारत इंडोनेशिया समुद्री सहयोग पर एक अलग साझा दृष्टिपत्र भी जारी किया।
श्री मोदी ने यहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इंडोनेशिया में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों की भर्त्सना की और कहा कि इस दुख एवं चुनौतियों के अवसर पर भारत इंडोनेशिया के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।

No comments:

Post a Comment