Pages

click new

Tuesday, May 1, 2018

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी समाप्त, मुंबई को जीत के लिए बनाने होंगे 168

मुंबई इंडियंस का आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मुकाबला होगा।बता दें की यह लीग का 31 मैच में है जो बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस का आईपीएल 11 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है । उसने अभी तक सात मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज की है । वहीं बैंगलोर का भी यह सीजन खराब रहा है ।
उसे भी सात मैचों में सिर्फ दो जीत नसीब हुई। इसलिए टेबल में मुंबई और आरसीबी दोनों के चार-चार अंक हैं । वैसे मुंबई की बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने लगातार ने अच्छा प्रदर्शन किया है । पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई दी । वहीं ईवन लुईस पर भी भरोसा जताया जा सकता है । वहीं कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या का बल्ला इस सीजन में अधिकतर शांत रहा है।
वहीं मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का मजबूत कड़ी मयंक मार्कंडेय रहे हैं । उन्होंने इस सीजन मे अपनी लेग स्पिन से सभी को प्रभावित किया है । सात मैचों में उनके हिस्से 10 विकेट आए हैं । वहीं क्रुणाल पांड्या ने भी प्रभावित किया है । मिशेल मैक्लेघन क्रिकेटर का भी प्रदर्शन निरंतर अच्छा नहीं रहा है । मुंबई की इस सीजन में सबसे बड़ी कमजोरी टीम का एकजुट होकर ना खेल पाना रहा है । दूसरी तरफ बैंगलोर को कप्तान कोहली और डीविलियर्स की छांव से बाहर निकलना होगा । इन दोनों के अलावा कोई और जिम्मेदारी लेने में सफल नहीं हो पाया है ।
जो दो मैच बैंगलोर ने जीते हैं । उनमें इन दोनों ने अहम भूमिका निभाई है । डीविलियर्स पिछले मैच में नहीं खेले थे । उनके स्थान पर ब्रैंडन मैक्कुलम को टीम में जगह दी गई थी । बुखार के कारण डीविलियर्स को बाहर बैठना पड़ा था। वहीं बल्लेबाजी में मंदीप सिंह, मनन वोहरा जैसे युवा बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी । गेंदबाजी शुरू से ही बैंगलोर की कमजोरी रही है ।युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने तो अच्छा किया है । लेकिन बाकी गेंदबाज उनका अनुसरण नहीं कर पाए हैं।

No comments:

Post a Comment