Pages

click new

Friday, May 25, 2018

महिला पटवारी 22 हजार रुपए रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

PATWARI DEEPIKA KHATIK RISVAT
महिला पटवारी दीपिका खटीक 22 हजार रुपए रिश्‍वत लेते गिरफ्तार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
उदयपुर। एसीबी की स्पेशल यूनिट ने गुरुवार शाम को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बेदला ग्राम पंचायत की पटवारी को 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार पटवारी दीपिका खटीक ने एक जमीन का नामांतरण खोलने के एवज में इस राशि की मांग की थी। जिस पर परिवादी पिंटू ने एसीबी में उपस्थित होकर पटवारी के खिलाफ एक लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत का एसीबी की टीम द्वारा पहले तो सत्यापन किया गया और पुष्टि होने पर आज इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। दीपिका खटीक 2015 में विधवा कोटे से पटवारी के तौर पर बड़गांव पंचायत समिति में लगी थी और बेदला ग्राम पंचायत में यह इसकी पहली ही फील्ड पोस्टिंग थी।
एसीबी द्वारा अब दीपिका खटीक के घर की तलाशी और दस्तावेजों को खंगालने का काम किया जा रहा है। पटवारी दीपिका खटीक ने परिवादी से कुल 32 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिस पर 22 हजार रुपए की पहली किस्त में लेना तय किया गया था। इसके अलावा इस जमीन से जुड़े हुए और अन्य दस्तावेज के लिए 10 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग भी पटवारी द्वारा की गई। लेकिन तब तक एसीबी की टीम ने इसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
दीपिका की ट्रेप कार्यवाही के दौरान रिश्वत राशि ग्रहण करने के पश्चात पुछताछ पर दीपिका ने बताया कि उक्त रिश्वत राशि में से 5000 रूपये तहसीलदार वीरभद्र सिंह चौहान, 2000 रूपये ऑफिस कानूनगों पन्नालाल मेघवाल एवं 2000 राजस्व निरीक्षक धरमवीर के नाम पर लेने की ताईद की गई जिनसें भी अनुसंधान किया जायेगा।
सुरेन्द्र सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मय टीम लक्ष्मण डांगी उप निरीक्षक एवं जाब्ता सुरेश कुमार, नारायण सिंह, नन्दकिशोर , मुनीर खां, प्रदीप भंडारी, विनोद कुमार, मगनलाल एवं श्रीमती बिन्दु मीणा द्वारा ट्रेप कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

No comments:

Post a Comment