Pages

click new

Wednesday, May 9, 2018

गुटखा, पान और तम्बाकू खाने वालों के दांतों को सिर्फ 2 दिन में चमका देता है ये नुस्खा

सभी जानते हैं कि गुटखा, पान और तम्बाकू खाने वालों के दांत बहुत गंदे हो जाते हैं और कालरी पर्त सी दांतों पर जम जाती है जो देखने में बहुत ही खराब लगती है। आज मैं आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहा हूँ जो सिर्फ 2 दिन में गुटखा, पान और तम्बाकू खाने वालों के दांतों को चमका देगा। आइये जानते हैं इस नुस्खे के बारे में।

 
 
Third party image reference
आवश्यक सामग्री- लौंग 2 ग्राम , काला नमक 10 ग्राम ,सफ़ेद नमक 25 ग्राम , फिटकरी 5 ग्राम और नीबू जरूरत के अनुसार।

 
 
Third party image reference
बनाने की विधि और उपयोग -दोस्तों इन सभी सामग्रियों को आपस में पीस कर अच्छी तरह से मिला लें और किसी कांच की शीशी में रख लें। दोस्तों ध्यान रखें इस सभी सामग्री को धूप में न रखें। दोस्तों अब आप सुबह उठ कर चार चुटकी इस औषधि को निकाल कर उसमें 4-5 बूँद नीबू का रस मिला लें और हल्के-हल्के हाथों से दांतों पर रगड़ें। ऐसा सिर्फ 2 दिन करने से आपके दांत दूध की तरह चमक जायेंगे और सारा कालापन हट जायेगा।
दोस्तों हमारी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट द्वारा जरूर ब्बताएं और इसी तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को लाइक ,शेयर और हमें फालो करें धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment