Pages

click new

Thursday, May 31, 2018

प्राचार्य एस आर वर्मा के शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाभिनंदन समारोह

gadarwara
प्राचार्य एस आर वर्मा के शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाभिनंदन समारोह
TOC  NEWS @ www.tocnews.org
♦ गाडरवारा व्यूरो चीफ // अरूण श्रीवास्तव 
ANI NEWS INDIA
साईखेड़ा। शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय खुरसीपार के प्राचार्य एस आर वर्मा के शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक गोविंद सिंह पटैल ने प्राचार्य वर्मा की उत्कृष्ट सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उनके यशस्वी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में जनपद पंचायत साईंखेडा की अध्यक्ष फूला बाई अहिरवार, गौरीशंकर खेमरिया, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत, बसंत तिवारी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यापक अभिषेक उपाध्याय ने मंत्रोच्चार के बीच सरस्वती पूजन करवाया, स्वागत गीत की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की गई।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत खुरसीपार स्कूल से चंद्रकांत साहू, राजेश गुप्ता, रामकुमार तिनगुरिया, शकुन्तला मांझी, डॉ मंजुला शर्मा द्वारा किया गया। हाई स्कूल बांसखेडा के प्राचार्य वेणी शंकर पटैल ने वर्मा जी के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। शिक्षक नरवर सिंह सराठे ने अभिनंदन पत्र का बाचन किया।
इस अवसर पर तहसील के प्राचार्य अनूप शर्मा, राजेश वरसैंया, प्रताप नारायण,एस के मिश्रा, एन पी साहू, मुमताज खान, बीआरसी चंदन शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक सुशील शर्मा, विनय शंकर शर्मा, शिक्षक अनिल स्थापक, रामसेवक दुबे, मनमोहन शुक्ला, प्रीतम रूसिया अध्यापक संघ  से  नगेन्द्र त्रिपाठी, दोलत पटैल, हरभजन राठौर, योगेन्द्र झारिया, सरदारसिंह राजपूत, विश्व स्नेही साहू के साथ अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विजय नामदेव एवं जनपद सदस्य मनोज दुबे ने किया। आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य डॉ मंजुला शर्मा ने किया। अंत में विदा लेते प्राचार्य एस आर वर्मा ने सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। विद्यालय परिवार की ओर से सभी को स्नेह भोज दिया गया। कार्यक्रम में पालक शिक्षक संघ एवं ग्राम वासियों का योगदान सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment