Pages

click new

Friday, May 25, 2018

कश्मीर: मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों व प्रदर्शनकारियों में झड़प

जम्मू कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के लिए इमेज परिणाम
कश्मीर: मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों व प्रदर्शनकारियों में झड़प
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में शुक्रवार को कम से कम 50 लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के पास शुक्रवार की नमाज के बाद ये झड़प हुई.
उन्होंने बताया कि घायलों में दो फोटो पत्रकार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
इस बीच , पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार की नमाज होते ही काफी संख्या में युवकों ने राष्ट्र विरोधी झंडे लहराने शुरू कर दिए और सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि झड़प में एसडीपीओ खानयार सहित सीआरपीएफ और पुलिस के दर्जनों कर्मी घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि जीडी गुरचरण सिंह नाम के एक हेड कांस्टेबल के सिर में गंभीर चोट लगी है. इसके बाद मस्जिद के मुख्य द्वार के नजदीक करीब 700 से 800 उपद्रवी जमा हो गए और उन्होंने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया.
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अत्यधिक संयम बरता और हालात को काबू करने के लिए न्यूनतम बल का प्रयोग किया गया. इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

No comments:

Post a Comment