Pages

click new

Friday, May 25, 2018

ट्रक पलटने से खुल गयी गुजरात सरकार के झूठ की पोल, विश्वास नहीं होता यहां से ये बरामद हुआ

TOC NEWS @ www.tocnews.org
गांधीनगर: गुजरात राज्य को वैसे तो शराब मुक्त राज्य होने का तगमा मिला हुआ है, लेकिन सरकारी कागजों में शराब मुक्त घोषित राज्य की हकीकत आज एकबार फिर से खुल गयी है। राज्य के कच्छ में शुक्रवार को एक शराब के कार्टन से लदा ट्रक पलट गया। जिसमें शराब मुक्त राज्य के दावों को झूठ साबित कर दिया है।
 
मीडिया में जारी खबर की माने तो गुजरात के कच्छ जिले के भचाऊ क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक पलट गया। जिसमें शराब के कार्टन लदे हुए थे। ट्रक पलटने से शराब के सारे कार्टन रोड पर बिखर गये। इसी के साथ सरकार के शराब बैन के कथित दावे भी सड़क पर बिखर गये हैं। हालाँकि यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
शराब तस्करी पर संपत्ति जब्त का नियम
राज्य में अवैध शराब की तस्करी को लेकर कड़ा कानून लागू है। जिसमें 20 लाख रुपये मूल्य से अधिक की शराब पकड़े जाने पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्करों की संपत्ति जब्त करने तक का प्रावधान है। 20 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त करने पर प्रोहिबिशन एक्ट के साथ साथ द प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट-2002 के तहत कार्रवाई का आदेश है।
इतना कुछ होने के बाद भी शराब कि तस्करी नहीं रोकी जा पा रही है। पिछले समय शराब की तस्करी को लेकर सरकार द्वारा पेश किये गये आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले दो साल में 147 करोड़ 78 लाख 70 हजार की शराब बरामद हुई है। जिससे यही पता चलता है कि, राज्य नामभर ही शराब मुक्त है।

No comments:

Post a Comment