Pages

click new

Thursday, May 3, 2018

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी सभी पत्रकार सथियों को शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस ( World Press Freedom Day) प्रत्येक वर्ष '3 मई को मनाया जाता है। प्रेस किसी भी समाज का आइना होता है। प्रेस की आज़ादी से यह बात साबित होती है कि उस देश में अभिव्यक्ति की कितनी स्वतंत्रता है। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रेस की स्वतंत्रता एक मौलिक ज़रूरत है। आज हम एक ऐसी दुनिया में जी रहे हैं, जहाँ अपनी दुनिया से बाहर निकल कर आसपास घटित होने वाली घटनाओं के बारे में जानने का अधिक वक्त हमारे पास नहीं होता। ऐसे में प्रेस और मीडिया हमारे लिए एक खबर वाहक का काम करती हैं, जो हर समय हमारी टेबल पर ताजी खबरें परोसती हैं। यही खबरें हमें दुनिया से जोड़े रखती हैं। आज प्रेस दुनिया में खबरें पहुंचाने का सबसे बेहतरीन माध्यम है।

#राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी सभी पत्रकार सथियों को शुभकामनाएं
आप यु ही हॅसते मुस्कुराते खुश रहे.
विनय जी डेविड 
प्रांतीय अध्यक्ष  मप्र 
#जर्नलिस्ट लिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया  


No comments:

Post a Comment