Pages

click new

Friday, May 25, 2018

कंगना रनोट की फिल्म ‘सिमरन’ फ्लॉप फिर भी नई फिल्‍म के लिए इतने करोड़ रुपए

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
‘सिमरन’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद तो उन्हें अपने अनुमानों पर बड़ा गुमान भी हुआ। लेकिन इससे कंगना के कॅरिअर पर कोई खास असर नहीं पड़ा। कंगना की अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के निर्माता कमल जैन के मुताबिक कंगना की ब्रैंड वेल्यू में कोई गिरावट नहीं आई। ‘मणिकर्णिका…’ के लिए कंगना ने तकरीबन 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
संबंधित इमेज
इस फिल्म को कंगना ने न सिर्फ अपना समय, बल्कि खून-पसीना भी दिया है। इसकी शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी। अलग-अलग समय पर उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग 120 दिन में पूरी की है। कंगना की इस फीस की पुष्टि उनके करीबियों ने भी की है। साथ ही यह भी कहा है कि कंगना बेहिसाब पैसे नहीं लेती। वे फिल्मों का बजट देखते हुए चार्ज करती है । मसलन, ‘सिमरन’ के लिए उन्होंने महज छह से सात करोड़ ही चार्ज किए। वह इसलिए कि उस फिल्म का कुल बजट ही 25 करोड़ था।
फिल्म ‘मणिकर्णिका के लिए इमेज परिणाम
उस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भले जो रिस्पॉन्स मिला हो, मगर डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन पर वह फिल्म 12 करोड़ में बिक गई थी। ठीक इसी तरह ‘मेंटल है क्या’ भी रिजनेबल बजट की फिल्म है। इसके लिए भी उन्होंने अपनी फीस आठ करोड़ से ज्यादा कोट नहीं की। ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की मेकिंग का बजट 120 करोड़ से ज्यादा है। तभी कंगना को तकरीबन 10 करोड़ रुपए बतौर फीस लिए हैं।
फिल्म अप्रैल में रिलीज़ होनी थी लेकिन स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट 3 अगस्त कर दी है। यह फिल्म अंग्रेजों और झांसी की रानी के बीच हुई लड़ाई पर आधारित है तो फिल्म के मेकर्स लोगों की भावनाओं को इसके जरिए भुनाना चाहते हैं। 

No comments:

Post a Comment