Pages

click new

Thursday, June 21, 2018

सूचना आयोग ने सूचना न देने पर 14 अधिकारियों पर तीन लाख 60 हजार जुर्माना लगाया

सूचना आयोग ने फिर 14 अफसरों पर जुर्माना डाला
सूचना आयोग ने सूचना न देने पर 14 अधिकारियों पर तीन लाख 60 हजार जुर्माना लगाया
TOC NEWS @ www.tocnews.org
रामपुर। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने दूसरे दिन भी रामपुर में सूचना अदालत लगाई। इस दौरान 50 मुकदमों की सुनवाई हुई, जिनमें 14 का निस्तारण कर दिया गया।
सूचना न देने पर 14 अधिकारियों पर तीन लाख 60 हजार जुर्माना डाला, जबकि दो अफसरों को क्षतिपूर्ति देने के आदेश दिए। इनमें सहारनपुर के कमिश्नर, डीएम और संभल के जिलाधिकारी के जनसूचना अधिकारी भी शामिल हैं। आयोग ने बुधवार को भी 14 अधिकारियों पर जुर्माना लगाया था।
गुरुवार को लगी अदालत में मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, अमरोहा, रामपुर, सहारनपुर , मुजफ्फरनगर जनपदों के वादों की सुनवाई हुई। इस दौरान 13 हजार की क्षतिपूर्ति देने के भी आदेश हुए, जबकि 14 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। गुरुवार को सम्भल व सहारनपुपर के जिलाधिकारियों के जन सूचनाधिकारियों पर 25, 25 हजार रुपये का जुर्माना लगा।
इनके अलावा संभल के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुरादाबाद के मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, मुरादाबाक के विशेष भूमि अघ्याप्ति अधिकारी, चंदौसी के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार, सम्भल के उपजिलाधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, गजरौला के अधिशासी अभियन्ता विद्युत, बिजनौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर 25,25 हजार जुर्माना लगा। संभल के डीएम के जनसूचना अधिकारी पर दो मामलों में जुर्माना पड़ा। संभल के ही जिला पूर्ति अधिकारी पर 10 हजार रुपये जुर्माना डाला गया है।
सहारनपुर के मंडलायुक्त के जनसूचनाधिकारी को आठ हजार और बिजनौर के सीएमओ पर पांच हजार क्षतिपूर्ति देने के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment