Pages

click new

Sunday, June 17, 2018

राज्यपाल ने राजभवन परिसर में किया आवासीय प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन

राज्यपाल ने राजभवन परिसर में किया आवासीय प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
  • राज्यपाल ने जीत लिया है जनता का विश्वास - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
  • निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करवाने के निर्देश   
भोपाल : शनिवार, जून 16, 2018, राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन परिसर में आवासीय प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास करते हुए कहा कि कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा किया जाये तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे। 
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की आम जनता के प्रति संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि शासकीय कार्य में गति लाने, आम लोगों को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने तथा जनसमस्याओं के जल्द निपटारे में शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि राजभवन के कर्मचारियों और अधिकारियों को अच्छा पारिवारिक वातावरण देने की मंशा से नये आवासीय भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्यपाल श्रीमती पटेल ने प्रदेश की जनता का विश्वास जीत लिया है। श्रीमती पटेल ने प्रदेशवासियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। इससे लोगों में नई आशायें जागी हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के कल्याण के लिए हर समय तत्पर रहती है। आज विश्व में भारत के योग की चर्चा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व में सर्वोच्च स्थान दिलवाया है। राज्यपाल ने राजभवन की दीवारों पर योग और सूर्य-नमस्कार को चित्रित करवाकर योग को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया है।  उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्रीमती पटेल ने विगत फरवरी माह में राजभवन कर्मचारियों की आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया था और आवासों की जर्जर स्थिति देखकर लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की तुरंत बैठक बुलाकर नये आवास बनवाने के निर्देश दिये थे।
राज्यपाल के निर्देशानुसार पीआईयू द्वारा राजभवन परिसर में आवासीय ईकाईयों के लिए 1321.49 लाख लागत का आवासीय प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने विशेष रूचि लेकर इस प्रोजेक्ट को स्वीकृत करवाया है।  कार्यक्रम में राजभवन के सचिव श्री भरत महेश्वरी ने अतिथियों का स्वागत किया और परियोजना संचालक श्री विजय सिंह वर्मा ने प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस मौके पर सांसद श्री आलोक संजर ओर महापौर श्री आलोक शर्मा भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment