Pages

click new

Sunday, June 17, 2018

गाडरवारा : सावधान आगे मौत है, बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहेे रोड के गड्ढे

TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
साईखेड़ा। नगर साईंखेड़ा स्टेट हाईवे 44 पर इस समय बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। ब्लॉक मुख्यालय के बाजू करीब 2 साल से बने गड्ढे अभी तक नहीं भरे उसके बाद शिब शक्ति दुर्गा चौक के गड्ढे भी आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं, आज करीब 6 बजे के लगभग एक लकड़ी से भरे ओवरलोड ट्राली गड्ढे में आ जाने से बीच हाईवे पर पलट गई यह तो गनीमत समझो मां काली का मंदिर होने से ट्राली की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो एक और घटना घट सकती थी।
 
नगर परिषद इस गड्ढे को भरने में असमर्थ है इस रोड से हर दिन आला अधिकारी जनप्रतिनिधि यहां तक कि मंत्री की गाड़ियां भी निकलती हैं रोड के गड्ढे उनकी आंखों में भी नहीं दिख रहे पुलिस की मदद से लकड़ी इस लकड़ी से भरी ट्राली को खाली करवाया अगर ओवरलोड लकड़ी पुलिस पकड़ती है तो छुटभैया नेताओं के फोन आ जाते हैं यह हमारी ट्राली है इसको छोड़ दो पुलिस विचारी भी कहां तक इन छोटे-मोटे अपराधों पर अंकुश लगाए एक और पेड़-पौधे कट रहे हैं इससे पर्यावरण पर बहुत गहरा असर पड़ रहा है.
 
वही शासन प्रशासन के सामने से धड़ल्ले से लकड़ी से भरे बाहन निकल रहे हैं अगर पुलिस प्रशासन लकड़ी से भरी ट्रालियों पर कार्रवाई करती है तो नेताओं जनप्रतिनिधियों के फोन आने लगते हैं इससे दूसरी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पाती अतः नगर वासियों को निवेदन है कि ओवरलोड वाहन या लकड़ी से भरे वाहन स्टेट हाईवे से अगर निकल रहे हो तो पुलिस इन को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई करें एवं कोई भी छुटभैया नेता या जनप्रतिनिधि इस पर कारवाई करने से न रोके।

No comments:

Post a Comment