Pages

click new

Monday, June 25, 2018

घरेलू नुस्खा : अगर मुँह के छालों से हो परेशान तो जरुर पढ़ें ये उपाय

TOC NEWS @ www.tocnews.org
अगर आपको मुँह के छाले है तो आपको इन चीजों का सेवन करना चाहिए।
आज के समय मे काफी लोग ऐसे है जो मुँह में छालों से परेशान है और इसका सबसे बड़ा कारण खाना समय और सही तरीके से ना खाना और दूसरा पेट विकार होना है जैसे कि गैस का बनना, कब्ज, आदि। इसके अलावा आपके तेज मिर्च का खाना खाने से, और ज्यादा तेल के खाना खाने से भी मुँह के छाले हो जाते है।
वैसे मुँह के छाले काफी छोटे होते है पर ये बड़े हो जाये तो बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या होती है खाना ना खा पाना क्योकि खाना खाते समय इनमे काफी तेज दर्द और जलन होती है। आइए कुछ रामबाण उपचार का पता करते है जिनसे आपको काफी जल्दी आराम मिल जाएगा।
सरसो का तेल: अगर आपको मुँह के छाले है तो आपके लिए सरसो का तेल काफी काम आ सकता है। बस आपको सरसो के तेल को कॉटन के पन्नी से छाले वाले हिस्से पर रख देना है और कुछ देर बाद मुँह से सारा स्लाइवा बहार निकाल दो। आपको सिर्फ़ एक बात का ध्यान रखना है कि आपको कम से कम 1 घण्टे तक कुछ नही खाना है।
तुलसी के पत्ते से भी आपको मुँह के छालों में आराम मिलता है बस आपको तुलसी के पत्ते को छालो के स्थान पर लगाना है आपको तुरंत आराम मिल जाएगा।

No comments:

Post a Comment