Pages

click new

Saturday, June 2, 2018

साईखेडा पीएम आवास के भुगतान के भटक रहे हैं हितग्राही

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा व्यूरो चीफ // अरूण श्रीवास्तव 
साईखेड़ा। भारत सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान वालों को पक्का मकान बनाने की योजना चलाई जा रही हैं। जिससे हर जरुरत मंद खुशहाल रह कर अपना गुजर बसर कर सके और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा प्रधानमत्री आवास का लाभ मिल सके । लेकिन नगर परिषद साईखेडा में आमजन भुगतान के लिए भटक रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नगर पात्र हितग्राहियों की जीरो टेकिंग कर उनके खाते में एक एक लाख डाल दिए गए हैं । लेकिन हितग्राही खाता लाक होने के कारण पैसा निकाल नहीं पा रहा है। और नगर परिषद के बार बार चक्कर लगाने पड़ रह हैं। हितग्राहीयो के खाता में होल्ड लगाना समझ से परे है। जनचर्चा है कि हितग्राहियों से बिचैलियो के द्वारा 20 से 30 हजार रूपये तक की मांग की जा रही है और कहा जा रहा है कि सारी निर्माण सामग्री ईंट, गिट्टी, रेत, सीमेंट और लोहा हम उपलब्ध करायेंगे आप को कही जाने की आवश्यकता नही है।
अभी तक 900 से अधिक हितग्राहियों के खाते में एक एक लाख रुपए की राशि डाल दी गई हैं। लेकिन सूची मै कुछ अपात्र हितग्राही शामिल हैं। जिनकी जनप्रतिनिधियो के संरक्षण में फर्जी जीरो टेकिंग कर दबाव में राशि डाल दी गई हैं। जनचर्चा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ की आपसी खींचतान और कुछ छुटभैया नेताओं की दखलंदाजी की बजह से लाभार्थियों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है।
आये दिन आर्थिक लाभ के चक्कर में सूची में बंद कमरे में बैठ कर हेरीफेरी की जा रही है। नगर परिषद के खाते में प्रधानमंत्री आवास के लिए 26 करोड़ रुपए की आ चुकी है। जनपेक्षा है शीघ्र ही पात्र हितग्राहियों को बिना भ्रष्टाचार के शासन प्रशासन की निगरानी में योजना का लाभ मिल सके जिससे भारत के प्रधानमंत्री का  सपना पूरा हो सके ।

No comments:

Post a Comment