Pages

click new

Monday, June 25, 2018

गाडरवारा सड़कों पर आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से परेशान


TOC NEWS @ www.tocnews.org
व्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। लंबे समय से नगर के लोग आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से परेशान हैं। जो नगर की लगभग हर सड़क पर चहल कदमी करते हुए नजर आते हैं। इन आवारा मवेशियों का जमावड़ा सबसे ज्यादा मंडी गेट और छीपा तिराहा में देखने को मिलता है। नगर में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से आए दिन दुर्घटनाएं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।

हैरानी की बात तो यह है कि यह मवेशी आए दिन आसपास में भिड़ जाते हैं जिससे सड़क से निकलने वाहन चालक भी घायल हो रहे हैं। आगामी दिनों में स्कूल खुलने वाले हैं, ऐसे में भी स्कूल आने-जाने में खासी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कहा कई बार नगर पालिका में शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मवेशियों का सबसे ज्यादा जमावड़ा सड़को पर होता है। यहां पर लगभग पूरी सड़क पर मवेशी दिन भर खड़े रहते हैं तो कई मवेशी बीच सड़क पर ही बैठे रहते हैं। छीपा तिराहा शांतिदूत तिराहा तक पूरी सड़क पर सौ से अधिक पूरी सड़क पर कब्जा जमाए रहते हैं। वाहन चालक हार्न भी बजाता है तब भी यह टस के मस नहीं होते। वाहन चालकों को नीचे उतरकर उन्हें सड़क किनारे करना पड़ता है तभी वह आगे बढ़ते हैं।

यह मवेशी रात के समय सबसे ज्यादा मुसीबत बनते हैं। कई बार तेज रफ्तार से आने वाले वाहन चालक इन मवेशियों उपर से वाहन चढ़ाते हुए निकल जाते हैं, जिससे मवेशियों की मौत हो जाती है। लोगो ने बताया कि मवेशियों के संबंध में कई बार नगरपालिका में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान न दिए जाने से सब्जी व फल विक्रेता एवं राहगीर इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। 

मालिकों को हिदायत देंगे 

नगर पालिका प्रषासन ने कहा कि यह गंभीर समस्या है। जल्द ही नगर में घूम रहे आवारा पशुओं के संबंध में मुनादी कराकर शीघ्र ही इन्हें नगर से बाहर कराया जाएगा। साथ ही मवेशी मालिकों को हिदायत दी जाएगी के वह अपने मवेशी घर में ही बांध कर रखें, अन्यथा मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

स्कूली बच्चों को फिर हादसे का डर 

आवारा मवेशियों के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। स्कूल में रोजाना दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ने जाते हैं। जिनमें अधिकांश छात्र-छात्राएं पैदल व साइकिल से आते-जाते हैं। लेकिन सड़क पर खड़े मवेशियों के कारण सड़क से निकलने में काफी डर लगा रहता है।

No comments:

Post a Comment