Pages

click new

Friday, June 22, 2018

नरसिंहपुर जिले में नर्मदा तट से निषाद पार्टी ने शुरू किया संग़ठन विस्तार का कार्य

नरसिंहपुर जिले में नर्मदा तट से निषाद पार्टी ने शुरू किया संग़ठन विस्तार का कार्य के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org

जिले में समाज के जनजागरण को लेकर झांसीघाट से लेकर झिकोली तक निकाली जायेगी यात्रा.

नरसिंहपुर - प्रदेश में अपने हक और अधिकार को लेकर लम्बे समय से संघर्षरत माझी निषाद समाज अब राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर एकजुट होने लगा है और इसी तारतम्य में नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा के मुंआर ग्राम पंचायत के जमुनिया ग्राम में पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में माझी निषाद समाज के लोगों ने हिस्सा लिया बैठक का प्रारंभ गुहराज निषादराज महाराज की आरती और पूजन से किया गया.
इसके पश्चात बैठक प्रारंभ की गई और उपस्थित पार्टी पदाधिकारी निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव इंदर बर्मन ने कहा कि अब वक्त आ गया है उत्तरप्रदेश की तरह ही हम समस्त लोगों को एकजुट होकर राजनीतिक रूप से जागरूक होकर राजनीति में उतरना होगा क्यों की हमें अपने हक और अधिकार के लिये कब तक दूसरों के दरवाजे भटकना पड़ेगा और उसके बाद भी हम जहाँ के तहाँ हैं सिर्फ बड़े बडों का ही विकास हो रहा है बाकी नीचे तबके को विकास मालूम ही नही है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित अमर नोरिया ने कहा कि हमारी समाज के जिले में लगभग 65000 वोटर हैं लेकिन उसके बाद भी राजनीतिक दल जिले में हमारी समाज के लोगों को चुनावों के दौरान राजनीतिक रूप से हाशिये पर रखते हैं , विधानसभा की तो छोड़िये पार्षद और जनपद सदस्य तक में समर्थन नहीं देते हैं आखिर क्यों ? क्या राजनीतिक दल सिर्फ हमारा उपयोग कर रहे हैं । अब हमें अपने हक और अधिकार के लिए राजनीतिक रूप से जागरूक होकर एकजुट होना होगा और आने वाले विधानसभा, लोकसभा,नगरपालिका सहित पंचायतों तक के हर चुनाव लड़ना होगा
आज देशभर के माझी निषाद समाज के लोग इस अभियान को अपने अपने स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं और मध्यप्रदेश में माननीय डॉ संजय जी निषाद के मार्गदर्शन और नेतृत्व में हम एक राजनीतिक शक्ति बनकर मध्यप्रदेश में नये समीकरण बनायेंगे । नरसिंहपुर जिले में जल्द ही राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के बैनर तले नर्मदा तटीय क्षेत्र झाँसीघाट से झिकोली तक सामाजिक जनजागरण और यात्रा निकली जायेगी ।
इस आयोजन के दौरान उपस्थित सामाजिक लोगों ने पार्टी प्रभारी को सुझाव देते हुए कहा की लोकतंत्र में अपने हक व अधिकार मांगने का सबसे प्रमुख माध्यम व साधन चुनाव ही हैं और हमें हर दिन गोटेगांव नतसिहपुर विधानसभा सहित पूरे जिले में छोटी-छोटी बैठकों का आयोजन गांव गांव में कर लोगों को एकजुट करना होगा जिसपर सर्वसम्मति बनाकर कुछ सदस्यों की कमेटी बनाई भी गई है 

No comments:

Post a Comment