Pages

click new

Friday, June 22, 2018

रेप: दाती महाराज से आज फिर होगी पूछताछ, हो सकते हैं गिरफ्तार

रेप: दाती महाराज के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली दाती मदन को क्राइम ब्रांच ने आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया हुआ है। इससे पहले उनसे मंगलवार को पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी। उसी दिन पुलिस अफसरों ने दाती महाराज को शुक्रवार को दोबारा पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कह दिया था।
इस दौरान क्राइम ब्रांच ने उनके तीनों भाइयों अशोक, अर्जुन और अनिल से बुधवार को आठ घंटे तक गहन पूछताछ की। तीनों आरोपियों को गुरुवार को पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया गया था। टॉप कॉमेंट अभी तक अरेस्ट नहीं हुये, कमाल है. एक तो इन बाबाओं ने हम हिन्दुओं की किरकिरी कर रखी है ऊपर से सरकार भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है.
शुक्रवार को दाती मदन सहित बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है? इस सवाल के जवाब में तफ्तीश में शामिल एक सीनियर अफसर ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी हो भी सकती है और नहीं भी। क्राइम ब्रांच के अफसरों ने बताया कि दाती मदन और उनके तीनों भाइयों पर पीड़ित लड़की ने एक जैसे आरोप लगाए हैं। इसलिए बुधवार दोपहर तीनों भाइयों को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ऑफिस बुलाया गया था। तीनों से करीब आठ घंटे तक गहन पूछताछ की गई।
तीनों भाइयों को गुरुवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ खत्म होने के बाद तीनों को वापस भेज दिया गया। उन्हें दोबारा भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस मामले में मुख्य आरोपी दाती महाराज मंगलवार को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ऑफिस में पहुंचे थे। पुलिस अफसरों ने करीब पांच घंटे तक उनसे गहन पूछताछ की थी। पूछताछ खत्म होने के बाद उन्हें शुक्रवार को दोबारा पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया था।
दो दिन बाद पूछताछ के लिए दोबारा बुलाने के सवाल पर पुलिस अधिकारियों कहा कि उन्होंने क्राइम ब्रांच के सामने अपना जो पक्ष रखा उसकी असलियत की जांच करनी है। इसलिए उन्हें आरोपी को दो दिन बाद दोबारा पूछताछ के लिए आने के लिए कहा था। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने दाती मदन को जांच में शामिल होने के लिए सोमवार को तलब किया था। सोमवार को आरोपी ने अपने वकील को क्राइम ब्रांच के ऑफिस भेजकर पेशी के लिए सात दिन का समय मांगा था,
लेकिन पुलिस अफसरों ने दाती मदन को दो दिन का समय देते हुए बुधवार को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया था। जांच एजेंसी के कड़े रुख की वजह से ही दाती मदन अगले दिन खुद पूछताछ के लिए चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गए थे।

No comments:

Post a Comment