Pages

click new

Sunday, June 24, 2018

सौभाग्य योजना अन्तर्गत जबलपुर जिला हुआ पूर्ण विद्युतीकृत

सौभाग्य योजना अन्तर्गत जबलपुर जिला हुआ पूर्ण विद्युतीकृत
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर टीएफआरआई नीमखेड़ा में आयोजित हुए आदिवासी सम्मेलन में 18 करोड़ 28 लाख लागत से पूर्ण की गई प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य’ योजना को लोकार्पित कर जबलपुर जिले को शतप्रतिशत विद्युतीकृत घोषित किया। शासन की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना से जबलपुर जिले के कुल 40 हजार 299 घर प्रकाशमान हुए।
हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उपस्थित हितग्राहियों में से ग्राम पंचायत मगरधा की श्रीमती सुकवारों बाई, श्रीमती मुन्नीबाई को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र तथा ग्राम बरेली पठार में मोक्षधाम व ग्राम गढ़ेगोरखपुर में खेल मैदान निर्माण के लिए सामुदायिक वनाधिकार पट्टे, श्रीमती रोशनी ठाकुर तथा श्रीमती अमना गौंड को उज्जवला योजना, श्रीमती श्रीबाई, श्री प्यारेलाल,विशाल सिंग व सन्तोष सिंह को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनान्तर्गत श्रमिक स्मार्ट कार्ड तथा सुमेर सिंह कुंजाम,कुसुमबाई, टहल सिंह, लासोबाई को चरणपादुका योजना के स्वीकृति पत्र/ प्रमाण पत्र का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि आदिवासी सम्मेलन में कुल 588 व्यक्तिगत व सामुदायिक वनाधिकार पट्टे जारी कर वन भूमि पर काबिज आदिवासी भाईयो को भूमि का मालिक बनाया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अनुसूचित जनजाति परिवारों के 25 हजार श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड व 11 हजार 16 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया। इस तरह करीब 15 हजार तेंदुपत्ता संग्राहकों को पानी की बोतल,साड़ी तथा चरणपादुका वितरित की गई।

No comments:

Post a Comment