Pages

click new

Sunday, June 24, 2018

शैलजा हत्याकांड : आखिर क्यों किया एक मेजर ने दूसरे मेजर की पत्नी का मर्डर

शैलजा हत्याकांड के लिए इमेज परिणाम
शैलजा हत्याकांड : आखिर क्यों किया एक मेजर ने दूसरे मेजर की पत्नी का मर्डर
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली में शनिवार को हुई मेजर की पत्नी की हत्या के आरोप में ने सेना के ही एक अन्य मेजर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मेजर को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि सेना के को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मेरठ में अपने समकक्ष अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी.
बता दें कि शनिवार की शाम दिल्ली छावनी के बरार स्कवायर के पास महिला का शव पाया गया था. उसका गला रेता हुआ था. शुरूआत में पुलिस को सूचना दी गई कि महिला की दुर्घटना में मौत हो गई है. लेकिन बाद में जब उन लोगों ने शव का मुआयना किया तो पता चला कि उसका गला रेता हुआ था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला के चेहरे को एक कार से कुचल दिया था, ताकि यह घटना एक दुर्घटना प्रतीत हो सके. मृतका की पहचान के रूप में हुई थी.
शैलजा हत्याकांड के लिए इमेज परिणाम
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
महिला को उसके पति के आधिकारिक वाहन से एक चालक ने शनिवार की दोपहर आर्मी बेस हास्पिटल में छोड़ा था. बाद में, जब वह उसे ले जाने के लिए आया तब उसने उसे वहां नहीं पाया और यह पता चला कि वह अपनी फिजियोथेरेपी सत्र में भी शामिल नहीं हुई थी. पुलिस ने बताया कि शैलजा आखिरी बार आर्मी हॉस्पिटल आई थी, इसलिए घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाके के सीसीटीवी की पड़ताल की गई. शैजला को होंडा सिटी कार में जाते हुए देखा गया. पुलिस ने इस कार की पड़ताल की.
हत्यारे से थे करीबी संबंध
पुलिस ने बताया कि मृतका शैलजा द्विवेदी के पति मेजर अमित द्विवेदी ने सेना के ही एक मेजर पर हत्या का आरोप लगाया था. अमित द्विवेदी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो कई राज उजागर हुए. पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी वी. सिंह ने बताया कि आरोपी को दिल्ली लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शैलजा द्विवेदी को पिछले 15 सालों से जनता था.
उसने बताया कि किसी मुद्दे पर उसका और शैलजा के बीच गाड़ी में ही विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में सर्जीकल ब्लेड से शैलजा का गला काट दिया. इसके बाद उसने सुनसान रास्ते पर शैलजा का शव डाल कर उस पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी, ताकि पुलिस इसे एक दुर्घटना माने और वह बच जाए.
आरोपी ने बताया कि शैलजा की हत्या करने के बाद वह सीधा मेरठ चला गया और वहां कैंट इलाके में पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, यह हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है. 2009 में शैलजा का विवाह अमित द्विवेदी के साथ हुआ था. शैलजा अमृतसर की रहने वाली थी और उसका झुकाव ग्लैमर की दुनिया की तरफ था. पिछले साल जुलाई में मिसेज इंडिया अर्थ मैगजीन के कवर पर शैलजा की फोटो भी छपी थी. वह एक एनजीओ में भी काम कर चुकी थी.

No comments:

Post a Comment