Pages

click new

Saturday, June 2, 2018

SBI, PNB और ICICI बैंक ने बढ़ाई कर्ज की दर

SBI, PNB और ICICI बैंक ने बढ़ाई कर्ज की दर के लिए इमेज परिणाम
SBI, PNB और ICICI बैंक ने बढ़ाई कर्ज की दर
TOC NEWS @ www.tocnews.org
देश के तीन बड़े बैंकों भारतीय स्‍टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने अपने कर्ज की दर बढ़ा दी है। तीनों बैंकों ने अपने बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स या MCLR को 0.1 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
ऐसे में लोन लेने वाले ग्राहकों को कर्ज पर अब अधिक ब्‍याज चुकाना पड़ेगा। आपको बता दें कि ब्‍याज की नई दरें शुक्रवार से ही लागू हो गई हैं।

10 बेसिस प्‍वॉइंट तक बढ़ाया कर्ज की दर

एसबीआई ने 3 साल तक की अवधि तक के अपने कर्ज की दरों को 10 बेसिस प्‍वॉइंट तक बढ़ा दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार उसका एमसीएलआर या लेंडिंग रेट 7.8 प्रतिशत की बजाय 7.9 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा तीन साल की अवधि के लिए MCLR 8.35 की बजाय 8.45 प्रतिशत हो गया है। यही नहीं सरकारी क्षेत्र के अन्‍य दिग्‍गज बैंक जैसे की पीएनबी ने अपने 3 और 7 साल की अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर को क्रमश: 8.55 प्रतिशत और 8.7 पर्सेंट कर दिया है।

आईसीआईसीआई बैंक का MCLR

तो वहीं देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी 5 साल के लिए अपनी लेंडिंग रेट को 10 बेसिस प्‍वॉइंट बढ़ाते हुए 8.70 प्रतिशत तक करने का फैसला लिया है। यही नहीं एक और तीन साल के लोन के लिए भी बैंक ने अपने MCLR में 10 बेसिक प्‍वॉइंट का इजाफा किया है। हालांकि यदि लोन सिर्फ तीन महीने का ही होता है तो फिर ब्‍याज की द में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

पीएनबी का MCLR

इसके अलावा PNB ने अपने बेस रेट को भी 9.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.25 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। रिर्पोट के अनुसार अन्‍य बैंक भी इस रास्‍ते पर आगे बढ़ सकते हैं। बता दें कि ज्‍यादातर होम और ऑटो लोन एमसीएलआर से लिंक होते हैं। साथ ही कर्नाटक बैंक ने भी जमा राशि पर ब्‍याज दर बढ़ाने का फैसला लिया है।

MCLR क्‍या है

एमसीएलआर न्यूनतम दर है जिसके नीचे वाणिज्यिक बैंक अपने ग्राहकों को उधार नहीं दे सकते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने अप्रैल 2016 में एमसीएलआर की अवधारणा का अनावरण किया।

No comments:

Post a Comment