Pages

click new

Sunday, July 22, 2018

08 चोरियों का खुलासा 3 शातिर चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 5 लाख रूपये कीमती सोने चाँदी के जेवर, 2 एलसीडी, 1 लैपटाप, 1 मोटर साईकल जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर : ब्यूरो चीफ //  प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर।  पकडे गये दोनों आरोपियो ने बताया कि अपने फरार दो साथियो के साथ सूने मकानो की तलाश करते थे, दूसरे दिन पुनः उस मकान की रैकी करते थे, ताला लगा होने पर दो लोग बाहर घूमकर रैकी करते थे एवं दो लोग मकान का ताला तोडकर अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा लूट, नकबजनी, एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा, पूर्व में घटित हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों के आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी  एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियो को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री अरविंद दुबे, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर/कैंट श्री अर्जुन उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व मे थाना स्टाफ एवं क्राईम बांच की टीम को लगाया गया ।
टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि स्पोर्ट्स क्लब के सामने एक मोटर सायकिल लिये हुये 2 व्यक्ति खडे है, जो पास मे रखे हुये थैले मे लैपटॉप तथा सोने चांदी के जेवर रखे हुये हैं जिन्हें बेचने की बात कर रहे हैं, सम्भवतः लैपटाप एवं जेवर चोरी के हैं। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्तियों के घेंराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम राहुल अहिरवार एवं दूसरे ने सोनू उर्फ सचिन कुशवाहा बताया, कब्जे मे रखे हुये थैले की तलाशी ली तो थैले मे लैपटाप एवं सोने चांदी के जेवर रखे हुये मिले।
जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर उपरोक्त सामान चोरी का होना स्वीकार किये दोनो को अभिरक्षा मे लेकर थाने लाया गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथी इंद्रकुमार भूमिया एवं संतोष सोनी के साथ मिलकर थाना गोराबाजार क्षेत्र में 8 सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एंव सामान चोरी करना तथा सोम सिंह गौड की मदद से चुराये हुये सामान  को गलाना स्वीकार किये।  फरियादियों की रिपेर्ट पर थाना गोराबाजार में अपराध क्रमांक 5/17, 44/17,  46/17, 48/17 , 152/17, 164/17, 33/18,  190/18 धारा 457,380 भादवि के प्रकरण कायम किये गये थे।
चोरी का माल गलाने वाले आरोपी सोम सिंह गौड को भी तलाश कर अभिरक्षा मे लिया गया है, टोली का सरगना इंद्रकुमार भूमिया एंव संतोष सोनी सकूनत से फरार है जिनकी तलाश है, पकडे जाने पर और भी बहुत से नकबजनियों के खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है।
पकडे गये आरोपियों से अभी तक सोने चांदी के जेवर, 2 एलसीडी, 1 लैपटाप, 1 इंडेक्शन चूल्हा,  1 मोटर साईकल, कीमती लगभग 5 लाख रूपये का मशरूका जप्त करते हुये पकडे गये आरोपियो के विरूद्ध 41(1-4) जा0फौ0 ,379,457,380,411 भादवि  के तहत थाना गोराबाजार मे कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तार शातिर नकबजन-

  • (1). राहुल अहिरवार पिता नन्हू सिंह अहिरवार उम्र 29 वर्ष निवासी सिलुआ गौर थाना बरेला
  • (2). सोनू उर्फ सचिन पिता सुशील  कुशवाहा उम्र 22  बर्ष निवासी किसानी मोहल्ला थाना बरेला
  • (3). सोम सिंह गौड़ पिता मुन्ना सिंह गौड़ 30 साल निवासी भटरा मोहल्ला शारदा मंदिर के पास बरेला

फरार साथी-

  • (1). इन्द्रकुमार भुमिया निवासी तरवानी थाना बीजाडांडी मण्डला ( चोरो की टोली का सरगना है)
  • (2) संतोष सोनी निवासी भटरा मोहल्ला बरेला

No comments:

Post a Comment