Pages

click new

Friday, July 13, 2018

गाडरवारा : 1 किलो 400 ग्राम अबैध मादक पदार्थ डोंड़ा चूरा जप्त, पुलिस ने किया आरोपियो को गिरफ्तार

Image may contain: 10 people, people standing and indoor
TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा। पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर डी.एस. भदौरिया द्वारा थाना गाडरवारा में सक्त कार्यवाही हेतु समय समय पर निर्देशित किया जा रहा है। दिनांक 12/07/18 को चौकी प्रभारी सालीचौका उप निरीक्षक एम.एल. मरावी अपनी टीम के आरक्षक अनिल के साथ कस्बा भ्रमण के दौरान रेल्वे स्टेशन शिव मंदिर के पास सालीचौका में हरिशंकर पिता करोड़ीलाल कतिया उम्र 45 वर्ष नि. इतवारा बाजार पिपरिया, होशंगाबाद का संदिग्ध परिस्थितयों में मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम अबैध मादक पदार्थ डोंड़ा चूरा कीमती 10,000 रूपये (अंकन- दस हजार रूपये)  जप्त किया गया।
 
उक्त डोड़ा चूरा के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा डोंड़ा चूरा विक्रय करना बताया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसी प्रकार दिनांक 12/07/18 को थाना की टीम अजय खोब्रागढे, उप निरीक्षक चंदन निरंजन थाना के वरिष्ठ आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक राजेन्द्र पटैल, आरक्षक रामगोपाल द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान चीचली वायपास जमाड़ा चौराहा पर एक संदिग्ध स्कार्पियों को घेराबंदी कर रोका जिसमें 1. सोनू उर्फ बड्डू पिता रामभरोसे कतिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पथरिया, लखनादौन, सिवनी 2. मोनू पिता रामभरोस बेलवंशी उम्र 28 नि. ग्राम पथरिया थाना लखनादौन सिवनी, 3. सतीश उर्फ डिल्लू पिता राजकुमार पाण्डे उम्र 29 वर्ष निवासी गांगई लखनादौन, सिवनी के कब्जे से 10 किलो अबैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 1,00,000 रूपये (अंकन- एक लाख रूपये) एवं स्कार्पियों गाड़ी क्रमांक एम.पी. 40 टी. 0220 जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
 
उक्त आरोपियों के विरूध्द धारा एन.डी.पी.एस.एक्ट. तहत के पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियों से अबैध मादक पदार्थ के कारोबारियों के संबंध में बारीकी से पूछताछ की जा रही है। जिनसे इस कारोबार के व्यवसाय में लिप्त अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त होने की संभावना है
 
इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर अभिषेक राजन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गाडरवारा सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सालीचौका उप निरीक्षक एम.एल. मरावी, उप निरीक्षक अजय खोब्रागढे, उप निरीक्षक चंदन निरंजन थाना के वरिष्ठ आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक राजेन्द्र पटैल, आरक्षक रामगोपाल आरक्षक अनिल की ठीम गठित की गई।

No comments:

Post a Comment