Pages

click new

Thursday, July 26, 2018

डायल-100 एफ.आर.व्ही. ने प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल, महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म



TOC NEWS @ www.tocnews.org
सिंगरौली।  दिनांक 26-07-2018 को रात्री 02 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला सिंगरौली थाना सरई क्षेत्र मे चमारीडोल गाँव मे एक महिला की हालत सीरियस है, डिलेवरी का केश है , रात्री मे प्रसूता को अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ।
राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सूचना मिलते ही तत्काल थाना सरई एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सिंगरौली को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को महिला को अस्पताल पहुँचाने हेतु निर्देशित किया। डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) वाहन में तैनात पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल प्रसव से पीड़ित महिला को शासकीय अस्पताल सरई ले जाया गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम चमारीडोल निवासी सतीश प्रजापति की 21 वर्षीय पत्नी पार्वती को प्रसव पीड़ा हो रही थी रात्री मे अस्पताल ले जाने का अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था । जिसकी सूचना पर डायल 100-वाहन एफ.आर.व्ही. पुलिस स्टाफ व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर प्रसव से पीड़ित महिला को शासकीय अस्पताल सरई ले जाकर भर्ती कराया गया ।
महिला ने प्रसव उपरान्त स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया । पीड़ित महिला को समय से उपचार उपलब्ध कराने और अस्पताल पहुँचाने के लिए परिजनों ने डायल 100 स्टाफ की प्रशंसा की ।

No comments:

Post a Comment