Pages

click new

Sunday, July 1, 2018

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, परिवार के 11 सदस्य फंदे पर लटके मृत पाए गए

संदिग्ध परिस्थितियों में एक परिवार के 11 सदस्य मृत के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली, 1 जुलाई 2018 | राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी क्षेत्र के संतनगर में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक परिवार के 11 सदस्य मृत पाए गए। इनमें से कुछ की आंखों पर पट्टियां बंधी थीं और वे फंदे पर लटके हुए थे। यह जानकारी पुलिस ने दी। सबसे पहले एक पड़ोसी ने इन शवों को देखा।
जब वह घर के अंदर घुसा तो उसने दो मंजिला घर के आंगन में चार पुरुषों और सात महिलाओं के शवों को देखा। मृतकों में तीन किशोर शामिल हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश खुराना ने कहा, मरने वालों में से कुछ बरामदे में लगे रोशनदान की छड़ों में लगे फंदे से लटके पाए गए, जबकि अन्य फर्श पर पड़े पाए गए। इनकी आंखों पर पट्टियां बंधी थी और हाथ-पैर भी बंधे हुए थे।
खुराना ने कहा, प्रथमदृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन हम हत्या के अन्य संभावित कोण से भी जांच कर रहे हैं। हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। खुराना ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर अधेड़ उम्र के एक शख्स, एक महिला के साथ ही दो लड़कों और एक लड़की का फंदे से लटका शवों का दिल दहला देने वाला दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है।
मरने वालों में से चार के आंखों पर पट्टियां बंधी हुई हैं। मौत के कारण का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मरने वालों में दो भाई भूपिंदर (किराने की दुकान का मालिक) और प्लाइवुड स्टोर चलाने वाले ललित सिंह शामिल हैं। खुराना ने कहा, दुकान रोजाना सुबह छह बजे खुल जाती थी लेकिन जब आज सुबह 7.30 बजे तक दुकान नहीं खुली तो एक पड़ोसी दूध खरीदने के लिए गया।
पड़ोसी ने घर का दरवाजा खुला पाया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। एक पड़ोसी ने इसे सामूहिक आत्महत्या का ममाला मानने से इनकार करते हुए कहा कि ललित और भूपिंदर बहुत दोस्ताना व्यक्ति थे। उन्होंने कहा, मैंने कल रात भूपिंदर से बात की थी। वह बहुत खुश थे और कहीं से तनाव में नहीं लग रहे थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा किया।
केजरीवाल ने मीडिया से कहा, यह एक दुखद घटना है। मैंने पुलिस से बात की है। उनकी जांच खत्म होने तक इंतजार करें।

No comments:

Post a Comment