Pages

click new

Sunday, July 1, 2018

200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, मरने वालों की संख्‍या 48 हुई

200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, हादसे में 48 लोगों की मौत के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी. हादसे में 48 लोगों की मौत हो गयी. पहले 47 के मरने की सूचना थी, लेकिन बाद में आईजी दीपम सेठ ( लॉ एंड ऑर्डर) ने जानकारी दी कि मरने वालों की संख्‍या 48 है.
उन्‍होंने बताया कि 48 लोगों में 22 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्‍चे शामिल हैं. सभी शवों की पहचान कर ली गयी है. इधर इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा शोक जताया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुए बस हादसे को लेकर बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. बचाव अभियान जारी है और प्राधिकारी घटनास्थल पर हरसंभव सहायता मुहैया करा रहे हैं.
200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, हादसे में 48 लोगों की मौत के लिए इमेज परिणाम
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीटर पर संवेदना जाहिर करते हुए कहा, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बस दुर्घटना में लोगों के मारे जाने से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना और जख्मी लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. बचाव अभियान में शामिल होने के लिए भाजपा की स्थानीय इकाई को कहा है.
हादसे के बारे में राज्य पुलिस ने बताया कि रामनगर जा रही एक बस पौड़ी जिले के ग्वीन गांव में करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार कम से कम 44 लोग मारे गये और 11 घायल हो गए. बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.
पौड़ी के पुलिस अधीक्षक जगत राम जोशी ने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) बचाव अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. बस से सभी शवों को निकाल लिया गया है.
उत्तराखंड के राज्यपाल के के पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुर्घटना में लोगों की मौत को लेकर अफसोस जाहिर किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है.

No comments:

Post a Comment