Pages

click new

Monday, July 16, 2018

6 फरार बेमियादी वारंटियों की सूचना देने पर एक-एक हजार रूपये के पुरस्कार की उद्घोषणा

छिंदवाड़ा पुलिस के लिए इमेज परिणाम
Chhindwara Police
TOC NEWS @ www.tocnews.org
छिन्दवाड़ा | जिले के विभिन्न न्यायालयों से जारी बेमियादी वारंट जो जिले के थानों में लंबित हैं, में फरार बेमियादी वारंटियों की तलाश और पतासाजी में जनसहयोग की अपेक्षा है।
पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता देखते हुये पूर्व में जारी उदघोषणा आदेश को निरस्त करते हुये वर्णित फरार बेमियादी वारंटियों को जो व्यक्ति गिरफ्तार करेगा अथवा बंदीकरण का विरोध करने पर विधि संगत आवश्यक बल का प्रयोग कर बंदी करेगा अथवा बंदी करने के लिये ऐसी सूचना देगा जिससे गिरफ्तार किया जा सके, ऐसे व्यक्तियों को नगद इनाम की राशि से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की है।
इसमें 6 फरार बेमियादी वारंटियों के लिये एक-एक हजार रूपये पुरस्कार देने की उद्घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा और पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का अंतिम निर्णय मान्य होगा। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07162-244888 अथवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07162-230904 पर सूचना दी जा सकती हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जे.एम.एफ.सी. न्यायालय अमरवाड़ा द्वारा थाना अमरवाड़ा के प्रकरण क्रमांक-328/15 में धारा 25 बी आर्म्स एक्ट में जिले के थाना अमरवाड़ा के ग्राम कतियाढाना के 23 वर्षीय दिनेश उर्फ राकेश पिता कृपाराम ठाकरे, प्रकरण क्रमांक-1199/14 में धारा 146, 194, 279, 177 मोटर व्हीकल एक्ट में जिले के थाना कोतवाली के छिन्दवाड़ा नगर के 32 वर्षीय गजेन्द्र पिता शिवलाल और प्रकरण क्रमांक-814/14 में धारा 294, 329, 506 ता.हि. में थाना अमरवाड़ा के ग्राम पटनिया के डोरीलाल पिता दुर्गाप्रसाद चंद्रवंशी, जे.एम.एफ.सी. न्यायालय चौरई द्वारा थाना चांद के प्रकरण क्रमांक-740/12 में धारा 380 ता.हि. में जिले के थाना चांद के इंदिरा मेहरा/तालाब मोहल्ला चांद के 25 वर्षीय सुनील उर्फ सोनू पिता हरिप्रसाद डहेरिया तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय चौरई द्वारा थाना चौरई के प्रकरण क्रमांक-896/15 में धारा 380 ता.हि. में थाना चौरई के इंदिरा कॉलोनी चौरई के रामजी पिता पंचकू गौंड के नाम से वारंट जारी किया गया है जिनके बेमियादी वारंट थानों में लंबित है तथा इनकी तलाश और पतासाजी में सहयोग करने वालों के लिये पुरस्कार की उद्घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment