Pages

click new

Wednesday, July 25, 2018

किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें कृषि अधिकारी : कमिश्नर अवस्थी

किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें कृषि अधिकारी : कमिश्नर अवस्थी
TOC NEWS @ www.tocnews.org

बैठक में कृषि सम्बन्धी योजनाओं की समीक्षा की

जबलपुर. कमिश्नर श्री आशुतोष अवस्थी ने कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की ताकीद की है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी गंभीरता बरती जानी चाहिए।
कमिश्नर अवस्थी आज यहां जबलपुर संभाग के सभी जिलों के उप संचालक कृषि तथा परियोजना संचालक (आत्मा) की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसानों को आदान सामग्री समय पर प्राप्त होनी चाहिए तथा इसकी गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके लिए वितरण के पूर्व प्रयोगशालाओं में आदान की गुणवत्ता सम्बन्धी परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं में स्वीकृत किए जाने वाले आदान हेतु विस्तृत स्वीकृति पत्रक कृषकों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने किसानों की चौपालों और संगोष्ठियों में मृदा स्वास्थ्य पत्रकों की तकनीकी और व्यावहारिक उपयोगिता पर किसानों के साथ चर्चा की जाने पर भी जोर दिया।
कमिश्नर श्री अवस्थी ने संभाग के सभी जिलों में पौधारोपण कार्य में मैदानी अमले की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत बताई। साथ ही उन्होंने समय के अनुरूप मैदानी अमले को अपनी कार्यशैली के साथ-साथ व्यवहार में भी समय के अनुरूप सकारात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि के.एस.नेताम, विभिन्न जिलों से आए उप संचालक कृषि एवं परियोजना संचालक (आत्मा) तथा कृषि यंत्री भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment