Pages

click new

Monday, July 30, 2018

नीमच : मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना, सज्‍जाद एवं नासिर के घरों में हुआ उजियारा

मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना, सज्‍जाद एवं नासिर के घरों में हुआ उजियारा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मनासा, नीमच // मिश्रीलाल पाटीदार : 96306 24851
नीमच. प्रदेश में गरीबों के घरों में वर्षो के बकाया बिजली बिल माफी योजना के क्रियान्‍वयन से फिर से रौनक आ गई है। कई बरसों से बिजली बिल की बकाया रकम जमा कराने में अक्षम मजबूर परिवारों को इस योजना ने फिर से उनके घरों में रौशनी की किरण दिखाई है। इन परिवारों के घरों में फिर से उजियारा हो गया है।     
मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से नीमच के आसफगंज बडी मण्‍डी निवासी सज्‍जाद हुसैन पिता गुलाम हुसैन हम्‍माली कर अपने आठ सदस्‍यीय परिवार का भरण पोषण भी बमुश्‍किल कर पा रहा था, ऐसे में बिजली बिल चुकाना भी भारी पड़ रहा था। उसका बिजली बिल डेढ़ साल से आर्थिक तंगी के कारण जमा नही हुआ और 43 हजार रूपये से अधिक पहुंच गया था। इस कारण हम्‍माली कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले सज्‍जाद हुसैन हमेशा मानसिक दबाव में रहता था।
मुख्‍यमंत्री ने बिल माफी योजना लागू की तो सज्‍जाद हुसैन को भी इस योजना का लाभ मिला और उसका बकाया बिजली बिल माफ हो गया। मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना ने सज्‍जाद हुसैन के परिवार को आर्थिक तंगी से निजात दिलवाई है। अब इनका परिवार सुखी है। इसी तरह बंगला नम्‍बर 60 निवासी नासिर ईकबाल पठान के पूरे परिवार के लिए 45 हजार 860 रूपये के बकाया बिजली बिल ने रोजी रोटी की समस्‍या पैदा कर दी थी। इतनी बडी रकम जुटाना इनके लिए संभव नही था। हमेशा चिंतित रहते थे कि 45 हजार रूपये का बकाया बिजली बिल कहां से चुकाऐगें। 
मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत इनका बिजली माफ हुआ तब जाकर नासिर के सात सदस्‍यीय परिवार ने राहत की सांस ली। वे कई दिनों से बिजली आफीस के चक्‍कर लगा रहे थे, कि बिल की राशि में कुछ राहत मिल जाए। अब जाकर मुख्‍यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से इन्‍हे बकाया बिजली बिल से माफी मिली, तब नासिर को लगा कि सारी दुनिया की दुआएं उन्‍हे मिल गई है।

No comments:

Post a Comment