Pages

click new

Monday, July 16, 2018

अनूपपुर : चोरों ने किया फिर से सेंधमारी, नहीं रुक रही चोरी की वारदात

एस एन प्रसाद  एसडीओपी कोतमा के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ अनूपपुर // राम मनोहर सिंह : 95849 33114
अनूपपुर :- पिछले कुछ वर्षों से लगातार राजनगर थाना अंतर्गत कई चोरियों की वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं वही पिछले दिनों हुए चोरी का खुलासा पुलिस कर नहीं पाई थी कि फिर से चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 50000 का सामान पार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार राजनगर थाना अंतर्गत शांति नगर निवासी चुन्नू सिंह के घर चोरों ने 15 =16 जुलाई की दरमियानी रात पीछे के दीवाल में सेंधमारी कर लगभग 50000 का सामान पार कर दिया जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने पर दर्ज कराई है ! नवागत टीआई का चोरों ने किया स्वागत राजनगर के चोर और पुलिस का चोली दामन वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है, कि कौन सा टीआई किस लेवल का है और चोर अपने काम को बड़े आसानी से ही अंजाम दे रहे या यूं कहें की नए टीआई साहब का चोरों ने स्वागत कर दिया चोर पहले ही टीआई साहब के बारे में जानकारी ले लेते हैं कि यह टीआई कैसे हैं इसके बाद अपना चोरी का कारनामा कर दिखाते हैं
सूत्र यहां तक बताते हैं कि इस चोरी के हाथ थाने के कुछ पुलिस वाले के साथ भी मिले हुए हैं इसलिए पल-पल की जानकारी इन चोरों तक पहुंचते रहती है और चोरों का पता पुलिस कभी नहीं लगा पाती ! इन चोरियों का खुलासा होना है बाकी राजनगर थाना अंतर्गत हुए चोरी के खुलासे अभी तक पुलिस नहीं कर पाई जो इस प्रकार है
5 सितंबर 2016 को राजनगर के सीआरओ सफाई रानू सिंह की दुकान में चोरी की घटना , 15 नवंबर 2016 को शंकर दत्त निवासी शांति नगर के घर में लाखों की आभूषणों सहित अन्य सामान ,12 दिसंबर 2016 को वेद प्रकाश सिंह के घर में बने राम मंदिर से हजारों रुपए वह मंदिर के सामान चोरी ,18 दिसंबर 2016 को नीमहां निवासी शिव भजन चौधरी के घर में 15000 के सामान की चोरी , 23 मार्च 2016 को शांति नगर निवासी अखिलेश सिंह के घर से सोने चांदी के जेवर सहित ₹11000 नगदी की चोरी ,20 जून 2016 को डॉक्टर अमीर कुमार हरदा निवासी सी सेक्टर कॉलोनी राजनगर घर से सोना चांदी जेवरात सहित ₹70000 नगदी की चोरी ,30 जनवरी 2017 को राजेंद्र प्रसाद मार्को के घर से चोरों के द्वारा कंप्यूटर सहित ₹20000 की चोरी ,1 फरवरी 2017 को मलगा निवासी जमुना प्रसाद केवट के घर में घुसकर चोरों द्वारा सोना चांदी के आभूषण सहित ₹45000 की चोरी , वही आमाडांड मोबाइल व्यापारी ऋषि तिवारी यहां से सेंधमारी कर सोलह लग मोबाइल व अन्य सामानों सहित ₹40000 की चोरी आज भी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है
जबकि राजनगर क्षेत्र पूरी तरह कोयलांचल व छत्तीसगढ़ सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है जिसके लिए पूर्व में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को निर्धारित पुलिस उपस्थिति देकर रात के समय गस्त कराने ग्रामीण क्षेत्रों के गस्त में अधिक चक्कर लगाने तथा वारदात के बाद आरोपियों को पकड़ने के सख्त निर्देश जारी किए गए थे लेकिन हालात बिल्कुल उलट है जहां आरोपियों की गिरफ्तारी तो नहीं वारदातों में इजाफा हो गया है !
इनका कहना है
हमने जगह जगह मुखबिर फैला दिए हैं पुराने संदेहियों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा !
एस एन प्रसाद एसडीओपी कोतमा

No comments:

Post a Comment