Pages

click new

Wednesday, July 11, 2018

गाडरवारा : विधायक गोविन्द सिंह ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को पट्टे एवं बिजली बिल माफ के प्रमाण पत्र भी बाटे

गाडरवारा : विधायक गोविन्द सिंह ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को पट्टे एवं बिजली बिल माफ के प्रमाण पत्र भी बाटे


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
सालीचौका। मध्यप्रदेष में जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है हर क्षेत्र में विकास का नया आयाम गढ़ा है। पहले खेतो को चार घण्टे बिजली मिलती थी अब पर्याप्त मात्रा में किसानों को बिजली उपलब्ध हो रही है। नाम मात्र की राषि में हरजन आदिवासियों को अनुदान कर विधुत् ट्रांसफार्मर उपलब्ध करायें जा रहे है।

जिसकी सम्पूर्ण राषि विधुत् विभाग को प्रदेष सरकार द्वारा दी जा रही है। मजदूरों और गरीब व किसानों के लिए भाजापा सरकार ने बेहतर योजनाएं संचालित कर लाभावांतित किया। बीपीएल कार्डधारी एवं अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों का बिल माफ सरकार द्वारा किया गया है। सड़को के मामले में भी बेहतर किया है। स्कूलों में मध्यन भोजन एवं गणवेष आदि बच्चों को मिल रहा है। अब असंगठित मजदूरों को जिन्होंने रजिस्टेषन करा लिया है, उनको षासन महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिलेगा।

अंत्रोष्टी सहायता के लिए तत्काल 5 हजार रूपये की सहायता ग्राम पंचयात द्वारा की जायेगी। पहली से मास्टर डिग्री तक बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठा रही है। गांव-गांव गरीबो को पट्टा दिये जा रहे है। अवासहीनो को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान बन रहे है। सरकार ने हर वर्ग के लिये योजनाए संचालित कर लाभ पहुचाया उक्त उद्गार क्षेत्रीय विधायक गोविन्द सिंह पटैल ने ग्राम पंचयात पनागर में मुक्ति धाम के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किये। ग्राम पंचयात द्वारा लाखों रूपये की राषि से बनाये गये मुक्ति धाम का लोकार्पण विधायक द्वारा किया गया।

विधायक ने पनागर में मुक्ति धाम का किया लोकार्पण

कार्यक्रम को संभोधित करते हुए राजीव राय सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हर व्यक्ति के लिए जन्म से मृत्यु तक की सुविधाओ के लिए योजनाए संचालित कर लाभ प्रदान किया जा रहा है। सरकार ने गांव की तस्वीर बदल दी एवं गांव-गांव में विकास हुआ। पिछली सरकारों में विकास कागजो में होता था जो कि अब धरातल पर दिखने लगा है। भाजपा सरकार रहते हर क्षेत्र में चोमोखी विकास हुआ। कार्यक्रम उपरान्त क्षेत्रीय विधायक एवं अतिथियों द्वारा दो सौ पात्र हितग्राहियों को भूपाखण्ड के पट्टे वितरित किये गये है। और बिजली बिल माफी योजना की प्रमाण पत्र वितरण किये गये। 

ये रहे उपस्थित 

रामनारायण बड़कुर, जयप्रकाष वर्मा, रामदयाल पटैल, षिवकुमार चौकसे, नरेष चौकसे, बट्टू लाल कीर, षिवदयाल पाली, रमेष चौकसे, परसोत्तम साहू, हजारी लाल पटैल, राकेष चौकसे, प्रदीप चौकसे, गोरेलाल पटैल, नरेन्द्र चौकसे, जमना साहू, हरदयाल, लीलाधर पटैल, मोहन पटैल, हेमन्त पटैल, नया तहसीलदार विनोद साहू, एस के ढिमोले एवं सचिव आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment