Pages

click new

Wednesday, July 11, 2018

मुझे डराने के लिए मोदी सरकार मेरे परिवार को निशाना बना रही है: योगेंद्र यादव

योगेंद्र यादव के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली: स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि उन्हें डराने और चुप कराने के लिए मोदी सरकार में उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के रेवाड़ी में उनकी बहन के अस्पताल पर इसी क्रम में आयकर विभाग ने छापा मारा गया है.
उन्होंने किसानों को फसल की उचित कीमत दिलाने और हरियाणा के रेवाड़ी में शराब की दुकानों के खिलाफ आंदोलन छेड़ा हुआ है. यादव ने दो दिन पहले, ‘पदयात्रा’ से अपना अभियान शुरू किया था. उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार उनके परिवार को ‘निशाना’ बना रही है.
उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘मोदी सरकार मेरे परिवार को निशाना बना रही है. रेवाड़ी में मेरी पदयात्रा शुरू होने के दो दिन बाद और अधिकतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तथा शराब के ठेकों के खिलाफ आंदोलन शुरू करने के बाद रेवाड़ी में मेरी बहनों के अस्पताल और नर्सिंग होम पर आयकर विभाग ने छापा मारा है.’
उन्होंने कहा, ‘कृपया मेरी, मेरे घर की तलाशी लीजिए, मेरे परिवार को निशाना क्यों बनाते हैं ?’
एक अन्य ट्वीट में यादव ने कहा, यह उन्हें डराने की कोशिश है.
यादव ने ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली के 100 से अधिक अधिकारियों ने सुबह 11 बजे अस्पताल पर छापा मारा. सभी डॉक्टरों (मेरी बहनें , बहनोई , भांजे) को उनके कमरों में रखा गया. नवजातों के लिए बने आईसीयू समेत अस्पताल को सील कर दिया गया.’

No comments:

Post a Comment