Pages

click new

Monday, July 16, 2018

कलेक्टर एक्सप्रेस में प्राप्त आवेदनों का तत्परता से निराकरण करें अधिकारी : प्रियंका दास

TOC NEWS @ www.tocnews.org
होशंगाबाद | 16-जुलाई-2018. कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा बैठक में कलेक्टर प्रियंका दास ने कलेक्टर एक्सप्रेस में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्टर एक्सप्रेस में प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्परता से करें। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया कि वे समस्त आवेदनों को ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारीगण आवेदनों पर की गई कार्यवाही आवश्यक रूप से ऑनलाईन दर्ज करायें।
इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने समाधान ऑनलाईन में चयनित विषयों से लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में 55 शिकायतें अभी भी लंबित हैं। संबंधित अधिकारी इनका निराकरण करायें। जिन शिकायतों में निराकरण संभव है उन्हें फोर्स क्लोज ना करें। उन शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि समस्त जिलाधिकारी अपने अधीनस्थों को निर्देशित करें कि सीएम हेल्पलाईन में बिना जवाब फीड किए कोई भी शिकायत अगले स्तर पर पहुंचने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिले में 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों में एल-4 पर लंबित शिकायतों की संख्या ज्यादा है। एल-4 अधिकारियों को शिकायत के निराकरण के संबंध में प्रतिवेदन भेजें।     
कलेक्टर ने जनसुनवाई में लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि 3 महीने से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं किया जाता है तो उन शिकायतों को सीएम हेल्पलाईन में जोड दिया जाएगा। उन्होंने अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में अधीक्षक भू-अभिलेख को सीमांकन हेतु मार्क किए गए आवेदनों में टीम बनाकर सीमांकन सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभाग लक्ष्य से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित करे। बैंकों के अधिकारियो से बात कर ऋण स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्र करायें।
शहरी विकास अभिकरण एवं जिला पंचायत को सभी योजनाओं में अधिक लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। वे इसके अनुरूप कार्य में प्रगति लाएं। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी बैंक को निर्देशित किया कि वे ऋण माफी का आवेदन लेकर आने वाले किसानों को मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि 31 जुलाई को जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया कि वे इस क्विज प्रतियोगिता के लिए अधिक से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों का पंजीयन करायें। इसके लिए सभी स्कूलों को सूचना दें।
कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को चुनाव के लिए इलेक्शन एंप्लोई डेटाबेस निर्धारित प्रपत्रों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.डी. त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक राय तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment