Pages

click new

Thursday, July 12, 2018

गाडरवारा : ढेड़ किलो डांडा चूरा के साथ आरोपी गिरप्तार

Image may contain: 5 people, including Amar Noriya and Anuj Agnihotri, people standing and shoes
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
सालीचौका । स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध नसे के कारोवारियों के खिलाप चल रहे। तलासी अभियान के दौरान एक व्यक्ति ढेड़ किलो डोंडा चूरा (अफीम के छिलका) के साथ पुलिस के हत्ते चड़ गया।
एस पी डी एस भदौरीया के दिषा निर्देष में चल रहे अभियान में पुलिस द्वारा जगहों-जगहों पर छापा मार कार्यवाही कर संदिग्ध लोगो की तलास कर रही है। इसी दौरान गुरूवार को स्थानीय रेल्वे स्टेषन पर एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा।
घेराबंदी कर पकड़ा तलासी में उसके पास थैला में करीवन ढेड़ किलो डोंडा चूरा (अफीम के छिलका) बरामद किया। उप थाना प्रभारी मदन लाल मरावी ने बताया कि पिपरिया निवासी हरीषंकर कतिया उम्र 45 वर्ष ट्रेन से उतरकर स्टेषन के पास नषा कर रहा था।
तभी पुलिस को देखकर भागने लगा घेराबंदी कर पकड़ा उसके पास से नषा करने के लिए ढेड़ किलो डोंडा चूरा (अफीम के छिलका) बरामद किया आरोपी महाराष्ट्र से ट्रेन के माध्यम से ला रहा था। सालीचौका स्टेषन नषा करने के लिए उतरा पुलिस ने अरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की।

No comments:

Post a Comment