Pages

click new

Sunday, July 29, 2018

खबर का असर : करोडों रूपये का घटिया चांवल प्रदाय किया, जांच में अमानक स्तर का पाया गया

No automatic alt text available.

TOC NEWS @ www.tocnews.org
⧫ बालाघाट से आनंद ताम्रकार की रिपोर्ट : 9303939567
 
बालाघाट. जिले में कस्टम मिंलिंग कर चांवल प्रदाय किये जाने के तारतम्य में श्रीजी एग्रो नेवरगांव कला द्वारा अमानक स्तर का चावल प्रदाय किये जाने की शिकायत माननीय सांसद श्री बोधसिंह भगत द्वारा केन्द्रीय खादय एवं खादय आपूर्ति मंत्री श्री रामविलास पासवान को की गई थी जिसकी जांच के आदेश खादय विभाग को प्राप्त हो गये है।
 
इसी परिपेक्ष्य में जी.पी.बिलथरिया उपमहाप्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल द्वारा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम बालाघाट को पत्र क्रमांक 738 दिनांक 17 जुलाई 18 के माध्यम से निर्देशित किया गया था की उक्त मिलर्स के द्वारा खुरसोडी गोदाम में भण्डारित किया गया चांवल अमानक पाया गया है।
 
जिसके कारण प्रबंध संचालक महोदय द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार उक्त मिलर्स को प्रकरण के निराकरण होने तक मिलिंग कार्य से निलम्बित कर दिया जाये तथा आपके द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराये।

खबर का असर के लिए इमेज परिणाम
उक्त पत्र के आधार पर श्री डी एस कटारे जिला प्रबंधक नागरिक आपूति निगम बालाघाट द्वारा 25 जुलाई को आदेशित करते हुये प्रकरण के निराकरण होने तक उक्त मिलर्स को मिलिंग कार्य से प्रथृक किया जाता है इस आशय की सूचना संबंधित मिलर्स को प्रेषित कर दी गई है।
 
यह उल्लेखनीय है की उक्त मिलर्स द्वारा कस्टम मिंलिंग के माध्यम से प्रदाय किया गया लगभग 10 स्टेक चांवल आपूर्ति निगम के गुणनियत्रंक तथा भारतीय खादय निगम के अधिकारियों द्वारा जांच किये जाने पर अमानक स्तर का पाया गया जिसे अपग्रेड करने के निर्देश श्रीजी एग्रो नेवरगांव कला को दिये गये है लेकिन मात्र एक ही स्टेक चांवल अपग्रेड किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
 
प्रदाय किये गये चांवल की कीमत करोडों रूपये में आकी गई है।

No comments:

Post a Comment