Pages

click new

Friday, July 27, 2018

शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन के संकेत, राहुल ने उद्धव को दी बधाई

RAHUL UDDHAV के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.com

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की पुरानी दोस्ती टूटने के बाद अब देश की राजनीति में नए समीकरण बनने की संभावना भी बनती दिखाई दे रही है। जी हां, कांग्रेस और शिवसेना में आगामी चुनाव को लेकर गठबंधन सकता है। शिवसेना ने इसका इशारा दिया। पिछले दिनों संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने भाषण दिया और उसके बाद पीएम मोदी को गले लगाया तो शिवसेना ने राहुल की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े।

यहां तक कि शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार में रहते हुए भी वोटिंग में भाजपा का साथ नहीं दिया। वहीं अब कांग्रेस ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाया है। ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को मिला, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन पर बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, श्री उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं।’ 

No comments:

Post a Comment