Pages

click new

Tuesday, July 31, 2018

ग्रामोउन्नति डीजिटल लिट्रेसी संस्था का आयोजन प्रिशिक्षित बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए

ग्रामोउन्नति डीजिटल लिट्रेसी संस्था का आयोजन प्रिशिक्षित बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भीम, तेज, पेटीएम ऐप्प व रूरल टेक्नोलॉजी की दी गई जानकारी जबलपुर - ग्रामोउन्नति जो कि एक नो प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेसन है,आज पं. लझाशंकर झा मॉडल स्कूल में ग्रामोउन्नति से प्रशिक्षित बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ
जो जिसमें रूरल इंडिया को टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे बढ़ाना,बच्चों को कम्प्यूटर के माध्यम से भीम,तेज़,पे टी एम अन्न ऐप्पस का सही मायने में उपयोग करना और भी बहुत सी चीजें जो कि आज के युग मे बच्चों को सिखाई गई है।इसमें डिजिटल व फाइनेंसियल लिट्रेसी कोर्स 30 जुलाई को मॉडल हाई स्कूल में सम्पन्न हुआ।
ग्रामोउन्नति का पहला कोर्स 26 जनवरी को शुरु हुआ था,जो 1 मई तक चला जिसमे 23 बच्चों ने भाग लिया।इसमें मॉडल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वीना वाजपेयी का विशेष सहयोग रहा एवं सेंटर की टीचर्स जो 3 माह तक बच्चों के लिये मेहनत कर उनको काबिल बनाया बहुत ही सराहनीय कार्य है।

No comments:

Post a Comment