Pages

click new

Thursday, July 26, 2018

IND vs ESS: इन 5 बल्लेबाजों के अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 395 रन

IND vs ESS: इन 5 बल्लेबाजों के अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 395 रन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
क्रिकेट टीम के खिलाफ चेम्सफोर्ड में खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में 395 रनों पर ऑलआउट हो गई। 322 रनों से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन 73 रन जोड़े।
भारत के लिए पांच बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाया है। दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 82 रन की पारी खेली। 95 गेंदों में अपनी पारी के दौरान 14 चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल, मुरली विजय और हार्दिक पांड्या ने भी शानदार अर्धशतक लगाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बहुत खराब रही और कुल 5 रन के स्कोर पर ही शिखर धवन (0) और चेतेश्वर पुजारा (1) पवेलियन लौट गए। अंजिक्य रहाणे भी 17 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद कोहली औऱ मुरली विजय ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। 134 रन के कुल स्कोर विजय औऱ 147 रन पर कोहली आउट हुए। कोहली ने 93 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 68 रन, वहीं विजय ने 113 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए।
इन दोनों के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक और केएल राहुल ने छठे विकेट के लिए 114 रन जोड़े। राहुल ने 92 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली और।
मौके का फायदा उठाते हुए पांड्या ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 82 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नाबाद 34 रन बनाए।
एसेक्स के लिए पॉल वॉल्टर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

No comments:

Post a Comment