Pages

click new

Thursday, August 16, 2018

बड़ा हादसा: झरने में अचानक तेज हुए बहाव में कई बहे, 30 लोग अभी भी फंसे, रेस्क्यू जारी ...

Image may contain: 2 people, people standing, ocean, outdoor and text

TOC NEWS @ www.tocnews.org
शिवपुरी/ग्वालियर| शिवपुरी और ग्वालियर के सीमा क्षेत्र मोहना स्थित सुल्तानगढ़ पोल पर पिकनिक मनाने आये कई लोग बड़े हादसे के शिकार हुए हैं| यहां झरने में अचानक पानी का प्रवाह तेज होने से कई 12 लोग बह जाने की सूचना है| वहीं कई अभी भी फंसे हुए| वहीं लगातार हो रही बारिश से पानी का भाव और तेज होता जा रहा है| मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है, गौताखोर भी मौके पर लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं|
जानकारी के मुताबिक स्वतंत्र दिवस पर आज छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मानाने पहुंचे थे| घटना शाम 4 बजे के आसपास की है जब झरने में नहाने आए लोग मस्ती कर रहे थे| इस दौरान झरने में अचानक पानी का प्रवाह तेज हो गया। इस बीच वहां करीब 20 लोग नहा रहे थे। उनमें से कुछ लोग खतरा भांपते हुए तेजी दिखाकर किनारे पर चले आए लेकिन 12 लोग पानी में बह गए। अभी वहां करीब 20-30 लोग पानी में फंसे हुए हैं। यह सभी लोग एक चट्टान पर फंसे हुए हैं| जहां से लोग बहे हैं वहाँ नीच करीब 100 फ़ीट गहराई है, जहां बहानी का तेज बहाव है|  अभी तक कितने लोग बहे हैं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, पानी के बहाव के चलते मौके पर फंसे लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है| 
सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत मोहना के सरपंच गौताखोर को मौके पर लाये, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है| यहां मुख्य रूप से दो चट्टानें हैं, जिनमें से एक बड़ी चट्टान पर करीब 30 लोग फंसे हुए हैं, जबकि दूसरी छोटी चट्टान पर एक अकेला व्यक्ति फंसा है।शाम सवा पांच बजे तक ये स्थिति है कि घटनास्थल पर लगातार बारिश हो रही है, इससे जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बचाने की कोशिश जारी है|
लेटेस्ट अपडेट
-हेलीकाप्टर मौके पर पहुंचा
-अब ग्वालियर से सेना का हेलीकाप्टर ब्यालय गया, हेलीकाप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है
-भोपाल से भी हेलीकाप्टर बुलाया गया था
-मौके पर ग्वालियर और शिवपुरी जिले की पुलिस मौके पर
-दोनों जिले के एसपी और कलेक्टर भी रेस्क्यू में जुटे
झरने में अचानक तेज हुए बहाव में कई बहे, 30 लोग अभी भी फंसे, रेस्क्यू जारी 

No comments:

Post a Comment