Pages

click new

Tuesday, August 28, 2018

हरदा जिले के ग्रामो सहित प्रदेश के 36 हजार 376 ग्राम खुले में शौच से मुक्त

हरदा के लिए इमेज परिणाम
harda

ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज  : 76101 80313

हरदा. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के 27 जिले के 36 हजार 376 ग्राम खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिये गये हैं। अभी तक 3 लाख 20 हजार 753 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण भी पूर्ण किया गया है।
 
मिशन संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में अभी तक 27 जिले आगर मालवा, इंदौर, नरसिंहपुर, हरदा, सीहोर, शाजापुर, भोपाल, रायसेन, दतिया, खरगौन, देवास, मन्दसौर, अलीराजपुर, नीमच, होशंगाबाद, विदिशा, उज्जैन, खण्डवा, ग्वालियर, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, रतलाम, रीवा, जबलपुर, मुरैना, बड़वानी और धार को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment