Pages

click new

Wednesday, August 1, 2018

तीन दिवसीय साहित्य समागम एवं पुस्तक विमोचन समारोह का आयेजन 5 अगस्त से

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा। सामाजिक, साहित्यक संस्था चेतना के तत्वाधान में तीन दिवसीय साहित्य समागम एवं पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन महावीर भवन में रात्रि 7.30 बजे से किया जा रहा है। 5 से लेकर 7 अगस्त तक आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में लगभग 21 पुस्तकों का विमोचन एवं काव्य पाठ का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम के प्रथम दिन 5 अगस्त को चॉणक्य दुबे के कहानी संग्रह प्रेरणा एवं नरेन्द्र श्रीवास्तव की 7 पुस्तकें ऐसा तो नहीं गजल संग्रह, किसी के हिस्से में गीत संग्रह, ‘‘तिकड़म’’ हास्य-व्यंग्य संग्रह, हाल-ए-दिल रूबाइयां संग्रह, ये और बात है कविता संग्रह, ‘‘शब्द बोलते हैं’’ हाइकु संग्रह, एवं ‘‘तनक हॅस बोल लइंयें’’ क्षेत्रीय भाषा संग्रह का विमोचन तुलसी साहित्य अकादमी भोपाल के अध्यक्ष मोहन तिवारी, ‘बटोही’ साहित्यक संस्था कानपुर के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार गुप्त, महात्मा गांधी महाविद्यालय करेली के प्राचार्य डॉ. राजकुमार आचार्य एवं पी.जी. कालेज गाडरवारा के प्राध्यापक डॉ. जवाहर शुक्ल के आतिथ्य में एवं चेतना के सरंक्षक मिनेन्द्र डागा की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।
इस दिन आयोजित कवि गोष्ठी में राजन सिंह दिल्ली, संतोष बमरैया एवं भारत बमरैया सिवनी, चन्द्रेश तूफानी बालाघाट, पंचम मंहगिया गोटेगांव, विनीत बेदर्द चीचली, अमित जैन करेली, गफ्फार भारती करेली एवं अनीश शाह सांईखेड़ा काव्य पाठ करेगें। द्वितीय दिवस 6 अगस्त का देप. 2 बजे से मंजिल ग्रुंप दिल्ली द्वारा लालबहादर शास्त्री सम्मान सुशील शर्मा को एवं अन्य सम्मान स्थानीय कवियों को प्रदान किये जायेगें। इसी दिन रात्रि में सुशील शर्मा की पुस्तकें ‘‘सरोकार के आईने’’ आलेख संग्रह, ‘‘विज्ञान अंवेषिका’’ आलेख संग्रह, ‘‘गीत विपल्व’’ कविता संग्रह, ‘‘मन के मीत’’ काव्य संग्रह, ‘‘अंर्तनाद’’ हाइकु संग्रह एवं ‘‘अंर्तध्वनि’’ टांका संग्रह का विमोचन किया जायेगा साथ ही युवा कवि संतोष भावरकर के कविता संग्रह ‘‘जीवन सुधा’’ का विमोचन भी होगा।
कार्यक्रम में सांढ़ नरसिंहपुरी नरसिंहपुर, सुधीर सिंह दिल्ली, शिवडोयले विदिशा, राजेन्द्र हरदेनिया पिपरिया, डॉ प्रशान्त स्थापक पिठहरा अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुश्लेन्द्र श्रीवास्तव करेगें। विमोचन उपरांत आयोजित होने वाली काव्यगोष्ठी में सुभाष ‘अंजाना’ भोपाल, इसरत अली बरेली, शशिकांत मिश्रा, आशीष सोनी नरसिंहपुर, परेश नागवंशी, दिनेश हिन्दुस्तानी एवं दीपक गुप्ता सालीचौका काव्य पाठ करेगें।
साहित्य समागम के तृतीय दिवस 7 अगस्त को श्रीमति कमला नगरिया के काव्य संग्रह ‘‘जय घोष’’ एवं कुशलेन्द्र श्रीवास्तव की पुस्तकें ‘‘सिलबट्टा’’ कहानी संग्रह, ‘‘रामेती बहु’’ कहानी संग्रह, कुछ छूट जाने की वेदना ‘‘निबंध संग्रह, ‘‘कहो तो कह दूं’’ लघु व्यंग्य संग्रह एवं ‘‘अत्र कुशलं तत्रास्तु’’ कविता संग्रह का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार मोहन ‘शशि’’ जबलपुर, बलदीप नैनी पूर्व कमिश्नर निःशक्तजन भोपाल, विवेकरंजन श्रीवास्तव व्ंयंग्यकार जबलपुर, श्रीमति साधना स्थापक पूर्व विधायक गाडरवारा, योगेश धनौरे संस्थापक कदम संस्था जबलपुर, शिवाकांत मिश्रा गाडरवारा के आतिथ्य में एवं मिनेन्द्र डागा डिप्टी गर्वनर रोटरी क्लब की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा।

No comments:

Post a Comment