Pages

click new

Wednesday, August 29, 2018

कत्ल अनसुलझी : 60 घंटे बाद भी नहीं हो सकी शव की नहीं हो सकी पहचान, मिली थी नग्न अवस्था मे लाश

TOC NEWS @ http://www.tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460
शास्त्री वार्ड मे नग्न हालत मे मिली लाश की पहचान करीब 60 घंटे बाद भी नहीं हो पाई है जिसकी बजह से पुलिस इस हत्याकांड के मामले में किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी।दो दिनो बाद भी शब की पहचान नहीं होने से अग्यात मृतक की बाहरी होने की संभावनायें बड़ गईं है।
दरअसल मे शास्त्री वार्ड मे रविवार को सुबह मिली नग्न अवस्था मे लाश की पहचान करीब 60 घंटे बाद भी नही हो सकी है पुलिस के मुताबिक करीब 30 बर्षीय युवक की हत्या लाश मिलने से लगभग 24 घंटे पहले की गई।जिसके बाद रविवार को सबूत मिटाने के इरादे से अग्यात लाश के चेहरे को जलाया गया है जिससे मृतक की पहचान न हो सके और शव को शास्त्री बार्ड मे अग्यात आरोपीयों के द्वारा शव को फेकां  गया। शव को फेकने के पीछे एेसी भी संभावनाये बताई जा रहीं है कि अग्यात आरोपी किसी बाहन से शव को रेल्वे लाईन पर फेंकने के मकसद से आये होंगे और कुत्तों और किसी डर से शव को फेंक कर भाग गये। 
हालांकि शव की दो दिन बाद भी पहचान नही होने से अग्यात शब  बाहरी युवक के होने की संभावनाये बड़ गई है।इस समय  बीना मे करीब 7 से 8 हजार बर्कर भारत ओमान रिफायनरी और अन्य जगह काम कर रहे है। जो हरियाणा ,पंजाब,उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ सहित कई प्रदेशों से आये है। सागर एसपी सतेंद्र शुक्ला के निर्देशन एंव एसडीओ रक्षपाल यादव के नेतृत्व मे पांच टीमों का गठन किया गया है जो हर एक एंगिल से मामले की जांच कर रही है थाना प्रभारी ग्यानेंद्र सिंग और उनकी  टीम जगह जगह लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज खगांलने मे लगी हई है लेकिन सफलता की उम्मीद नजर आती नजर नहीं आ रही।



No comments:

Post a Comment