Pages

click new

Thursday, August 23, 2018

बड़वाह : लगातार बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरी

Image may contain: 1 person, standing and outdoor
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बड़वाह, जिला खरगौन // लोकेश कोचले  : 77728 28778
बड़वाह - समीपस्थ ग्राम कदवालिया में भारी बारिश के चलते ग्राम कदवालिया के रहवासी संतोष पिता धनसिंह (41) के मकान की पिछली दिवार दह गई |
संतोष पिता धनसिंह ने बताया की वह पिछले चार पाच सालो से कच्चे मकान में रह रहे हैं तथा पिछले वर्ष भी बारिश के चलते मकान के अगले हिस्से कि दिवार गिर गई थी जिसका पंचनामा पटवारी व ग्राम पंचायत कदवालिया के सचिव द्वारा बनाया गया था लेकिन तब से लेकर अब तक उन्हें शासन द्वारा किसी भी तरह का आपातकालीन लाभ नही पहुचाया गया |
कच्चे मकान मे होने के बावजूद भी उन्हें पंचायत के द्वारा ना हि गरिबी रेखा का राशन कार्ड उपलब्ध करवाया और ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है | ज्ञात हो कि युवक के पास रहने के लिए एक मात्र यही कच्चा मकान उपलब्ध है जिसकी स्थिति पुरी तरह खराब होने से यह कभी भी गिर सकता है, लेकिन पंचायत या शासन के द्वारा इन्हें किसी भी तरह की आर्थिक सहायता नही मिल रही हैं |

No comments:

Post a Comment