Pages

click new

Friday, August 31, 2018

एनडीए में कुछ लोग नहीं चाहते कि मोदी दोबारा पीएम बनें

एनडीए में कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते कि मोदी दोबारा पीएम बनें
एनडीए में कुछ लोग नहीं चाहते कि मोदी दोबारा पीएम बनें
TOC NEWS @ www.tocnews.org
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा एनडीए के कुछ लोग ऐसे हैं जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर दोबारा नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने साफ तौर पर तो किसी का नाम नहीं लिया।
लेकिन कहा कि ऐसे लोग जानबूझकर अफवाहें फैला रहे हैं जिससे कि एनडीए में फूट पड़ सके। दरअसल हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि यदुवंशियों का दूध और कुशवाहों का चावल मिल जाए तो खीर बनने में देर नहीं लगेगी। लेकिन इसके लिए केवल दूध और चावल ही नहीं बल्कि छोटी जाति और दबे-कुचले समाज के लोगों का पंचमेवा भी साथ में होना चाहिए। कुशवाहा के इस बयान पर ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी थी कि वो एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं।
गौरतलब है की 28 अगस्त को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्री की बैठक में विस्तर से चुनावों को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी से उच्च जाति की नाराजगी बैठक में चिंता का एक प्रमुख कारण रही। बैठक में इस मामले पर विस्तार से चर्चा हुई कि कैसे उस समुदाय की नाराज़गी को दूर किया जाए जो हमेशा से पार्टी का वोट बैंक रहा है।

No comments:

Post a Comment