Pages

click new

Thursday, August 2, 2018

गाडरवारा : खाते से रुपये कटे पर ए.टी.एम. से नहीं निकले

Image may contain: outdoor
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179

सिहोरा/बोहानी। सरकार भले ही देश को डिजिटल बनाने की दिशा में भरसक प्रयास कर रही हो, परंतु जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं के सफल क्रियान्वयन ना होने से सरकार की मंशा को झटका लग रहा है। और लोगों का भरोसा कम हो रहा है।
ग्राम सिहोरा में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के सामने लगी एटीएम मशीन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कभी मशीन खराब रहती है तो कभी खाली। और तो और कभी-कभी एटीएम मशीन से रुपये निकालते समय खाते से राशि आहरित हो जाती है फिर भी खातेदार को रूपये प्राप्त नहीं होते। बीते रोज स्थानीय निवासी व्यवसायी रितेश पेठिया ने मशीन में कार्ड डालकर 10 हजार रुपये निकालने के लिए चाही गई जानकारी प्रविष्ट की तो रूपये तो निकले नहीं खाते से जरूर राशि कम हो गई।
जिसके बाद खातेदार द्वारा संबंधित शाखा में जाकर शिकायत की गई। इसी तरह की परेशानी से राकेश रघुवंशी ढाडिया को भी रूबरू होना पड़ा। लोगों का कहना है कि हम सरकार के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में साथ देने के लिए तैयार हैं। पर सरकार को भी निचले स्तर पर पर्याप्त व्यवस्थाएं मुहैया कराना होगा।
जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। एटीएम पिछले तीन दिन से काम नही कर रहा है। इस संबंध में बैंक मेनेजर ने कहाँ की कनेक्टीविटी के कारण यह प्रोब्लम आ रही है आगे की कार्यवाही गाड़रबारा एटीएम ब्रांच से होगी शिकायत दर्ज कराये।

No comments:

Post a Comment